1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: जोहांसबर्ग में बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा या गेंदबाज ढाएंगे कहर, जानिए कैसी है न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच

IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: जोहांसबर्ग में बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा या गेंदबाज ढाएंगे कहर, जानिए कैसी है न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच

IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारत इस सीरीज में 0-1  से पिछड़ गया है। अब गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जाना वाला सीरीज का आखिरी मुक़ाबला भारत करो या मरो का मैच साबित होगा। ऐसे में मैच से पहले न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारत इस सीरीज में 0-1  से पिछड़ गया है। अब गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जाना वाला सीरीज का आखिरी मुक़ाबला भारत करो या मरो का मैच साबित होगा। ऐसे में मैच से पहले न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 1st ODI Live Update: साउथ अफ्रीका टीम 116 रनों पर ढेर, अर्शदीप सिंह ने खोला पंजा

जोहांसबर्ग की न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium) में अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 17 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर भारत को 5 मैचों में 3 जीत मिली है और 2 मैच उसने गंवाए हैं। इस मैदान पर काफी रन बनते हैं इसलिए यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। यहां पर उच्चतम स्कोर 260 रन रहा है जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 में बनाया था और न्यूनतम स्कोर 83 रन है। जोहान्सबर्ग में चेज करने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से फायदे में रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर (Accuweather) के मुताबिक जोहांसबर्ग (Johannesburg) में मैच वाले दिन यानी 14 दिसंबर को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। इसका मतलब है कि पूरे 20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा. तापमान 26 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...