1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. South India Water Crisis : दक्षिण भारत के जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा, CWC ने दी जानकारी

South India Water Crisis : दक्षिण भारत के जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा, CWC ने दी जानकारी

गर्मी शुरू होने के साथ ही देश में जल संकट (Water Crisis) गहरा गया है। दक्षिण भारत (South India)  के राज्य गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। स्थिति ये है कि जल भंडारण जलाशयों (Water Storage Reservoirs) की क्षमता घटकर केवल 17 प्रतिशत रह गई है। यह जानकारी केंद्रीय जल आयोग (CWC ) ने दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ​गर्मी शुरू होने के साथ ही देश में जल संकट (Water Crisis) गहरा गया है। दक्षिण भारत (South India)  के राज्य गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। स्थिति ये है कि जल भंडारण जलाशयों (Water Storage Reservoirs) की क्षमता घटकर केवल 17 प्रतिशत रह गई है। यह जानकारी केंद्रीय जल आयोग (CWC ) ने दी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दक्षिणी राज्यों में जलसंकट की स्थिति गंभीर

दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु आते हैं। सीडब्ल्यूसी (CWC )  ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के जलाशयों के भंडारण स्तर के संबंध में गुरुवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि दक्षिणी क्षेत्र में आयोग की निगरानी के तहत 42 जलाशय हैं जिनकी कुल भंडारण क्षमता 53.334 बीसीएम (अरब घन मीटर) है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इन जलाशयों में मौजूदा कुल भंडारण 8.865 बीसीएम है, जो उनकी कुल क्षमता का केवल 17 प्रतिशत ही है।

यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान भंडारण स्तर (29 प्रतिशत) और इसी अवधि के दस साल के औसत (23 प्रतिशत) की तुलना में काफी कम है। दक्षिणी क्षेत्र के जलाशयों में भंडारण का कम स्तर इन राज्यों में पानी की बढ़ती कमी और सिंचाई, पेयजल और पनबिजली के लिए संभावित चुनौतियों का संकेत है।

पूर्वी क्षेत्र में हालात थोड़े सुधरे

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

पूर्वी क्षेत्र, जिसमें असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य आते हैं, में पिछले साल और दस साल के औसत की तुलना में जल भंडारण स्तर में सकारात्मक सुधार दर्ज किया गया है। आयोग ने कहा कि इस क्षेत्र में, 20.430 बीसीएम (BMC)  की कुल भंडारण क्षमता वाले 23 निगरानी जलाशयों में अभी 7.889 बीसीएम (BMC) पानी है, जो उनकी कुल क्षमता का 39 प्रतिशत है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि (34 प्रतिशत) और दस साल के औसत (34 प्रतिशत) की तुलना में सुधार का संकेत है।

पश्चिमी क्षेत्र में गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं और वहां भंडारण स्तर 11.771 बीसीएम (BMC)  है जो 49 निगरानी जलाशयों की कुल क्षमता का 31.7 प्रतिशत है। यह पिछले वर्ष के भंडारण स्तर (38 प्रतिशत) और दस साल के औसत (32.1 प्रतिशत) की तुलना में कम है। इसी तरह, उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में भी जल भंडारण स्तर (Water Storage Level) में गिरावट देखी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...