समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने सीमा हैदर (Seema Haider) पर फिल्म बनाने की घोषणा करने वाले डायरेक्टर अमित जानी को पाकिस्तान जाने के लिए फ्लाइट की टिकट कटा कर भेज दी है। अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने कहा कि जो सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान आई है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने सीमा हैदर (Seema Haider) पर फिल्म बनाने की घोषणा करने वाले डायरेक्टर अमित जानी को पाकिस्तान जाने के लिए फ्लाइट की टिकट कटा कर भेज दी है। अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने कहा कि जो सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान आई है। उसकी कहानी पर अगर अमित जानी (Amit Jani) फिल्म बनाना चाहते हैं तो उसके साथ पाकिस्तान चला जाये। वहीं रह कर वह उस पर फिल्म बनाए। अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने आरोप लगाया है कि फिल्म के लिए बीजेपी फंडिंग कर रही है।
मेरठ के रहने वाले अभिषेक सोम (Abhishek Som) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व प्रवक्ता हैं। डायरेक्टर अमित जानी भी मेरठ के ही रहने वाले हैं। दोनों की पुरानी दोस्ती रही है, लेकिन अब दोनों की राहें अलग-अलग हैं। सीमा हैदर पर फिल्म बनाने के एलान से अभिषेक सोम (Abhishek Som) अब अमित जानी से खासे खफा हैं। अभिषेक ने अपने दोस्त को पहले तो धमकी दी कि वो सीमा हैदर (Seema Haider) पर फिल्म न बनाए और अब पाकिस्तान के टिकट करा दिए।
62 हजार में टिकट बुक कराकर भेजा
सपा नेता अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने 62 हजार रुपए में फ्लाइट के टिकट बुक किए हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने टिकट बुक करके डायरेक्टर अमित जानी (Amit Jani) को भेज भी दिए हैं। अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने ये भी कहा कि अंजू पहले से ही वहां मौजूद है-अब वह भी वहीं चला जाए। अभिषेक सोम (Abhishek Som) ने अमित जानी (Amit Jani) पर यह आरोप लगाया कि वह इस तरह की फिल्म बनाकर देश में हिंदू-मुस्लिम में तनाव फैलाना चाहते हैं।
कहीं ये सब पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं?
अमित जानी (Amit Jani) और सीमा हैदर (Seema Haider) के पाकिस्तान जाने की मुंबई से फ्लाइट बुक की गई है, इसकी तारीख है 31 दिसंबर। ये टिकट मुंबई से बहरीन और बहरीन से फिर कराची के लिए बुक है। हालांकि दोनों को करीब से जानने वालों का यह भी मानना है कि वे गहरे दोस्त रहे हैं। ऐसे में हो सकता है ये कदम कहीं पब्लिसिटी के लिए न उठाये गये हों।