HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘नयी संसद के पहले दिन भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी’, महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव का बयान

‘नयी संसद के पहले दिन भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी’, महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव का बयान

Women Reservation Bill News: महिला आरक्षण विधेयक यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के इस कदम को महाझूठ करार दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Women Reservation Bill News: महिला आरक्षण विधेयक यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के इस कदम को महाझूठ करार दिया है।

पढ़ें :- PDA की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है...अखिलेश यादव ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ’ से अपनी पारी शुरू करी है। जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी।’

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है। ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।’

बता दें कि नई संसद में कार्यवाही के शुभारंभ के साथ ही केंद्र सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पेश कर दिया है। जिसमें लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलने का प्रावधान है। पेश किए जाने के बाद बुधवार को लोकसभा में इस बिल पर चर्चा होनी है।

 

पढ़ें :- उपचुनाव से पहले सपा ने निकाला 'बटेंगे तो कटेंगे' का तोड़! जारी किया नया नारा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...