पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (World Chess Championship winner Indian Grandmaster D Gukesh) सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Awards) से सम्मानित किया जाएगा।
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (World Chess Championship winner Indian Grandmaster D Gukesh) सहित चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Awards) से सम्मानित किया जाएगा। खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के तरफ से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 (National Sports Awards 2024) का एलान गुरुवार को कर दिया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में विजेताओं को सम्मानित करेंगी।
The Ministry of Youth Affairs & Sports announced the National Sports Awards 2024 today. The recipients will be honored by the President of India at a special ceremony at Rashtrapati Bhavan on Friday, 17th January 2025, at 11 AM pic.twitter.com/swfD1IP6AO
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 2, 2025
मनु और गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Indian men’s hockey team captain Harmanpreet Singh) और पैरालंपियन प्रवीण कुमार (Paralympian Praveen Kumar) को भी खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Awards) दिया जाएगा। खेल मंत्रालय ने बयान में कहा, समिति की सिफारिशों और सरकार की जांच के आधार पर खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालयों को पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।
34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार
खेल रत्न के अलावा 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमें से एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बेहतर कोचिंग देने के लिए पांच लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा, जिसमें बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एगनेलो कोलाको को लाइफटाइम वर्ग में शामिल किया गया है। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा। वहीं, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को ओवरऑल यूनिवर्सिटी विजेता के तौर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी मिलेगी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फर्स्ट रनरअप और अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी सेकेंड रनरअप रही।