1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘कनाडा का आतंकवादियों सुरक्षित ठिकाना, बिना सबूत आरोप लगाना ट्रूडो का तरीका’, श्रीलंकाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान

‘कनाडा का आतंकवादियों सुरक्षित ठिकाना, बिना सबूत आरोप लगाना ट्रूडो का तरीका’, श्रीलंकाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Sri Lankan Foreign Minister criticized Justin Trudeau's statement: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा की सरकारें आमने-सामने हैं। पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की आशंका जतायी थी। इस मामले में उन्होंने जांच किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आयी है। वहीं, कनाडा के आरोपों पर श्रीलंका सरकार ने सवाल खड़े किए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Sri Lankan Foreign Minister criticized Justin Trudeau’s statement: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा की सरकारें आमने-सामने हैं। पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की आशंका जतायी थी। इस मामले में उन्होंने जांच किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आयी है। वहीं, कनाडा के आरोपों पर श्रीलंका सरकार ने सवाल खड़े किए हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

न्यूयॉर्क में श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी (Sri Lankan Foreign Minister Ali Sabri) ने दोनों देशों के बीच विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इन चीजों से बाहर आने के लिए इस तरह के भड़कऊ आरोप लगाने का रास्ता अपनाया है। उन्होंने कहा कि कनाडाई पीएम के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है। इससे पहले श्रीलंका के लिए भी उन्होंने यही किया था। एक डराने वाला सफेद झूठ बोला कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है। सभी को पता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था।”

श्रीलंका के विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने कल देखा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों से जुड़े किसी व्यक्ति का स्वागत करने वे गए थे। ऐसे में यह सब संदिग्ध है और हम पहले इसका सामना कर चुके हैं। उन्होंने साफ तौर पर ट्रूडो को संदेश दिया कि मुझे लगता है कि किसी को भी दूसरे देशों के मामले में अपनी टांग नहीं अड़ानी चाहिए और यह नहीं बताना चाहिए कि हम अपने देश को कैसे चलाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...