1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य मास्टरमाइंड रवि अत्रि को STF ने किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य मास्टरमाइंड रवि अत्रि को STF ने किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड रवि अत्रि को गौतमबुद्ध नगर से अरेस्ट कर लिया गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड रवि अत्रि को गौतमबुद्ध नगर से अरेस्ट कर लिया गया है।

पढ़ें :- 85 Teachers Dismissed : 85 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूलने के लिए RC जारी, ये रही लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ पिछले कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। रवि अत्रि से मोबाइल बरामद किया गया था जिसकी जांच चल रही है। आरोपी से भी पूछताछ चल रही है। गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले रवि अत्रि ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर लीक कराया था। इसके बाद आरोपी ने इस पेपर को कई गैंग को लाखों रुपए लेकर बेचा था।

आरोपी रवि और उसके साथियों ने मिलकर एमपी के रीवा और गुरुग्राम के मानेसर में दो रिसोर्ट में हजारों अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ाया था। इन्ही अभ्यर्थियों ने बाद में परीक्षा में हिस्सा भी लिया। इस मामले में खुलासा होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त करते हुए जांच एसटीएफ को दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...