HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Stock Market Crash : शेयर बाजार में आई सुनामी से निवेशकों के 8.20 लाख करोड़ स्वाहा, सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक धड़ाम

Stock Market Crash : शेयर बाजार में आई सुनामी से निवेशकों के 8.20 लाख करोड़ स्वाहा, सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक धड़ाम

Stock Market Crash : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में शुक्रवार को गिरावट की बड़ी सुनामी (Tsunami) देखने को मिली है। बिकवाली में निवेशकों की गाढ़ी कमाई खाक हो गई है। सेंसेक्स (Sensex) 60,000 के नीचे जा फिसला तो निफ्टी (Nifty) 18000 के नीचे चलाया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Stock Market Crash : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में शुक्रवार को गिरावट की बड़ी सुनामी (Tsunami) देखने को मिली है। बिकवाली में निवेशकों की गाढ़ी कमाई खाक हो गई है। सेंसेक्स (Sensex) 60,000 के नीचे जा फिसला तो निफ्टी (Nifty) 18000 के नीचे चलाया गया।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index)में 1200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 980 अंकों की गिरावट के साथ 59,845 तो निफ्टी (Nifty) 320 अंकों की गिरावट के साथ 17,806 अंकों पर बंद हुआ है।

निवेशकों को बड़ा नुकसान

शेयर बाजार (Stock Market) आई गिरावट की सुनामी (Tsunami)  में एक दिन में निवेशकों को करीब 8.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि गुरुवार को बाजार जब बंद हुआ था तब बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप (Market Cap) 280.53 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद घटकर 272.12 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

इस आंधी से कोई भी सेक्टर नहीं बचा

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी

बाजार में गिरावट की आंधी से कोई भी सेक्टर नहीं बच सका। बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) 1.75 फीसदी, ऑटो सेक्टर (Auto Sector)2.54 फीसदी, आईटी 1.83 फीसदी, पीएसयू बैंक (PSU Bank) 6.06 फीसदी, एफएमसीजी (FMCG) 1.71 फीसदी, मेटल्स 4.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एनर्जी सेक्टर में 4.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप शेयरों (Midcap Stocks) में रही। मिडकैप इंडेक्स (Midcap Index) 3.76 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

गिरावट की आंधी में धड़ाम हुए ये शेयर

शुक्रवार को बाजार में कुल 3643 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें से 3168 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 400 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 75 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। 633 शेयरों में लोअर सर्किट (Lower Circuit)लगा है जबकि 112 शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...