HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर में तूफान ने मचाई तबाही : पांच की मौत, कई लोग घायल, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे

लखीमपुर में तूफान ने मचाई तबाही : पांच की मौत, कई लोग घायल, पेड़ और बिजली के खंभे गिरे

यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में गुरुवार देर शाम आंधी और रात नौ बजे आए तूफान ने तबाही मचा दी। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए और टीनशेड उड़ गए हैं। अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में गुरुवार देर शाम आंधी और रात नौ बजे आए तूफान ने तबाही मचा दी। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए और टीनशेड उड़ गए हैं। अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।

पढ़ें :- Big Incident : लखीमपुर में बिजली का तार टूटकर गिरने से बाइक में लगी आग, बच्चे समेत तीन की मौत और दो झुलसे

फूलबेहड़ क्षेत्र के अंन्देश नगर के पास तूफान के चलते पेड़ कार पर गिर गया। हादसे में कार चला रहे घनश्याम गिरी की मौत हो गई। वह पत्नी और बच्चों के साथ कार से रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल  हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरे पेड़ को हटवाकर कार निकाली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला और उसके दो बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

फरधान थाना क्षेत्र (Fardhan Police Station Area) के गांव लोन पुरवा में पक्की दिवार गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया में रात आठ बजे के करीब आई आंधी के दौरान गांव में विशाल नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे गांव निवासी तौले राम का 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार समेत कुछ लोग बैठे थे। आंधी में नीम पेड़ ढह गया, जिसके नीचे दबकर विनोद कुमार की मौत हो गई। वहीं अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

गोला थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और युवक की मौत

गोला थाना क्षेत्र (Gola Police Station Area) के गांव विलासपुर ग्राम पंचायत तेंदुआ में तेज आंधी आने से पक्की दीवार गिर जाने से 75 वर्षीय फूलमती पत्नी शिवराम की मौके पर मौत हो गई। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। उधर, थाना हैदराबाद के गांव बेलवा में आंधी तूफान के कारण दीवार से दबकर विकास ( 36 वर्ष) पुत्र हरद्वारकी मृत्यु हो गई है। थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पढ़ें :- संपूर्णानगर खीरी में किशोरी की मौत के बाद बवाल, दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...