1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LPG Cylinder को लेकर लागू हुए सख्त नियम, भरवाने से पहले अब करना होगा ये काम

LPG Cylinder को लेकर लागू हुए सख्त नियम, भरवाने से पहले अब करना होगा ये काम

LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) को लेकर सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। बता दें कि केंद्र सरकार आए दिन राशन कार्ड व गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   से जुड़े नियमों में बदलाव करती रहती है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर को लेकर नए नियम पूरे देश में लागू कर दिए हैं, जिनका असर सभी वर्गों पर पड़ेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) को लेकर सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। बता दें कि केंद्र सरकार आए दिन राशन कार्ड व गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   से जुड़े नियमों में बदलाव करती रहती है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) को लेकर नए नियम पूरे देश में लागू कर दिए हैं, जिनका असर सभी वर्गों पर पड़ेगा।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

अगर आप भी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) भरवाने जा रहे हैं तो पहले लागू किए नए नियम जान लें। ये नियम केंद्र सरकार की योजना राशन कार्ड और गैस सिलेंडर के लिए 21 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें कि इस योजना की अवधि 21 अप्रैल से 31 दिसंबर 2028 तक है, जिसमें प्रति परिवार 6-8 गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) हर वर्ष मिलेंगे। गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) बुकिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। जारी किए गए नियमों के तहत गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) बुकिंग, डिलीवरी व सब्सिडी प्रक्रिया को डिजीटल कर दिया गया है।

KYC अपडेट करवाना जरूरी

अब गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)  की बुकिंग से पहले उपभोक्ता को अपनी KYC अपडेट करवानी होगी। इसके लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी एजेंसी को अपडेट करवानी होगी। इसके लिए आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। जिस उपभोक्ता का KYC अपडेट नहीं होगा उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

OTP वेरिफिकेशन जरूरी

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

बुकिंग के बाद गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   की डिलीवरी के लिए नियम लागू हुआ है। दरअसल, गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   की डिलीवरी की दौरान OTP वेरिफिकेशन जरूरी है। आपको बता दें कि ये OTP आपको गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   बुकिंग के दौरान आया है,जिसे डिलीवरी ब्वॉय को देना होता है। अगर कोई उपभोक्ता अपना OTP नहीं देता हो उसे सिलेंडर नहीं मिलेगा।

सब्सिडी

अब गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   की डिलीवरी के बाद तीसरा नियम लागू होता सब्सिडी पर। गैस सिलेंडर (Gas Cylinder)   की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता का बैंक खाता, आधार व गैस कनेक्श लिंक होना चाहिए। बता दें कि सब्सिडी की रकम में सरकार समय-समय पर बदलाव कर सकती है। इसकी कोई भी रकम तय नहीं है। ये भी बता दें कि जरूरत से ज्यादा गैस सिलेंडर बुक करवाने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।

नियमों के फायदे

लागू किए कए नियमों के सबसे बड़ा फायदा ये है कि, सब कुछ डिजिटल होने से फर्जीवाड़े से बचा जा सकता है। वहीं OTP से गलत डिलीवरी व चोरी का कोई डर नहीं रहेगा। इसके साथ ही सब्सिडी सीधा उपभोक्ता के खाते में आ है।

पढ़ें :- जब 'वोट चोरी' पकड़ी गई तो बौखला गए, अब वो मुद्दों को भटकाने का कर रहे काम: पवन खेड़ा

जरूरी दस्तावेज

मोबाइल नंबर आधार कर्ड सब्सिडी के लिए इंकम सर्टीफिकेट बैंक खाता गैस कनेक्शन बुक व e-KYC अपडेट।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...