HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sunday Special Breakfast for Kids: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं खास ब्रेड पिज्जा

Sunday Special Breakfast for Kids: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाएं खास ब्रेड पिज्जा

आज हम आपको नाश्ते में ब्रेड का पिज्जा (Bread Pizza) बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे बच्चे हो या फिर बड़े बहुत मन से खाएंगे। तो चलिए बताते है ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza)  बनाने का आसान सा तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sunday Special Breakfast for Kids:  संडे मतलब स्कूल और कोचिंग क्लासेस की छुट्टी। सारा दिन बच्चे घर में रहेंगे और कुछ अच्छा और नया खाने की जिद भी करेंगे। तो आज अगर उनके मन का ब्रेकफास्ट हो जाए तो बच्चे उंगलियां चाटते रह जाएंगे। आप चाहे तो बच्चों को इस ब्रेकफास्ट को टिफिन में रखने के लिए भी दे सकते है।

पढ़ें :- Urad Dal Kachori: संडे के छुट्टी को बनाएं स्पेशल आज ब्रेकफास्ट में बनाएं हलवाई स्टाइल उरद दाल कचौड़ी

आज हम आपको नाश्ते में ब्रेड का पिज्जा (Bread Pizza) बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे बच्चे हो या फिर बड़े बहुत मन से खाएंगे। तो चलिए बताते है ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza)  बनाने का आसान सा तरीका।

Bread Pizza

ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

4 ब्रेड स्लाइस
2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
2 छोटी चम्मच डाइस्ड चीज़
1/4 कप शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ
1/4 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
1/4 कप टमाटर, बारीक कटा हुआ
1 टेबल स्पून जैतून वैकल्पिक
1 टी स्पून कालीमिर्च
1 टी स्पून ओरिगैनो
1 टी स्पून चिली फलेक्स
1 टी स्पून बटर
स्वादानुसार नमकआप इस सामग्री में कुछ भी थोड़ा ज्यादा या कम अपने स्वादानुसार कर सकते हैं

पढ़ें :- Breakfast for diabetic patients: डायबिटीज के मरीजों के लिए खास ब्रेकफास्ट, शुगर लेवल को कंट्रोल करेगा और सेहत भी बनाएगा

Bread Pizza

ये है ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने का आसान सा तरीका

ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल लेना है।अब इसमें ब्रेड, पिज्जा सॉस और 2 डाइस्ड चीज छोड़कर सब डाल दें।इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।इसके बाद एक स्लाइस लें और उस पर सबसे पहले पिज्जा सॉस लगाएं।

Bread Pizza

अब पिज्जा स्लाइस लगी सॉस पर बाउल में मिक्स किया हुआ मिश्रण डालें।अब इसके ऊपर चीज डालें।इसके बाद तवे को गरम करें और उसपर थोड़ा सा मक्खन डालें।अब स्लाइस उस पर रखें और उसे झक दें।इसके बाद इसे भाप में अच्छे से पकने दें।

पढ़ें :- Aloo Puri Recipe: संडे पर खास ब्रेकफास्ट में ट्र्राई करें गर्मा गर्म चाय के साथ आलू पूड़ी

यहां ध्यान रखें कि इस दौरान धीमी आंच हो।इससे ये कॉफी क्रिस्पी बनकर तैयार होंगे।अब गोल्डन ब्राउन होने के बाद इन्हें प्लेट में निकाल लें।इसके बाद आपको सभी ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) ऐसे ही बनाने हैं।सभी ब्रेड पिज्जा बनने के बाद सॉस के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...