HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Super Healthy and Tasty Morning Breakfast: दिन की शुरुआत करें सुपर हेल्दी ब्रेकफास्ट ‘दलिया पुलाव’ से…

Super Healthy and Tasty Morning Breakfast: दिन की शुरुआत करें सुपर हेल्दी ब्रेकफास्ट ‘दलिया पुलाव’ से…

दलिया बेहद पोष्टिक और सेहत के लिए फायदेमंद हैं। एक कटोरी दलिया खाना मतलब रोटी खाने के बराबर हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Super Healthy and Tasty Morning Breakfast: दलिया बेहद पोष्टिक और सेहत के लिए फायदेमंद हैं। एक कटोरी दलिया खाना मतलब रोटी खाने के बराबर हैं। अगर आप अपने ब्रेकफास्ट  (Breakfast) में दलिया परोसना चाहती हैं और दूध वाली दलिया खाने में बच्चे आनाकानी करते हैं तो आप उन्हें दलिया का पुलाव खिला सकती हैेंं। यह बच्चे और बड़ों दोनो के लिए सुपर हेल्दी ब्रेकफास्ट (Super Healthy Breakfast)  तो है कि टेस्टी भी हैं। तो चलिए बताते हैं दलिया पुलाव बनाने की रेसिपी।

पढ़ें :- Healthy and tasty Breakfast: सिर्फ आटे और सूजी से तैयार करें ये हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट

Daliya Pulaav Resipee

दलिया पुलाव ( Daliya Pulaav Resipee) बनाने के लिए आपको इन सामानों की जरुरत लगेगी-

दलिया – 1 कप
फूल गोभी – 1/2 कप (बारीक कटी हुई )
गाजर – 1 (पतली-पतली कटी हुई )
शिमला मिर्च – 1 (छोटी छोटी कटी)
टमाटर – 2
हरी मटर के दाने- 1/2 कप
घी/ तेल – 2 टेबल स्पून
नमक- 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
हींग – 1 पिंच
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई )
अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा (छोटा-छोटा काटा हुआ)
हरा धनिया – 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ )

Daliya Pulaav Resipee

पढ़ें :- Healthy Breakfast: प्रोटीन से भरपूर साबूत मूंग की दाल का ऐसे बनाएं सलाद, खाने से होते है कई गजब के फायदे

ये है दलिया पुलाव बनाने का तरीका (Daliya Pulaav Resipee)-

दलिया पुलाव (Daliya Pulaav Resipee) बनाने के लिए सबसे पहले पैन में आधा-पौना छोटी चम्मच घी डालकर गरम कीजिए।  घी के पिघलते ही, इसमें दलिया डाल दीजिए और दलिया को लगातार चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक मध्यम आंच पर भून लीजिए। कुकर में दलिया और 3 कप पानी डाल दीजिए और दलिया को 1 सीटी आने तक पकने दीजिए।  इसी बीच, टमाटर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।

1 सीटी आने के बाद, गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर अपने आप खत्म होने दीजिए। प्रैशर खत्म होने के बाद, कुकर खोलकर दलिया को एक बड़े प्याले में निकाल लीजिए और दलिया को ठंडा होने दीजिए।

Daliya Pulaav Resipee

मसाले और सब्जियां भूनिएकड़ाही गैस पर रखकर गरम कीजिए और इसमें बचा हुआ घी डाल दीजिए। घी गरम होने पर जीरा और हींग डाल दीजिए।

पढ़ें :- Poha Uttapam: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोहा उत्तपम, सुबह सुबह की जल्दी में झटपट होगा बनकर तैयार

जीरा के चटखने के बाद मटर, हरी मिर्च और अदरक डालकर 1 मिनिट तक भून लीजिए. फिर, गाजर डालकर 1 मिनिट भून लीजिए और इसके बाद, फूलगोभी डालकर भी 1 मिनिट और शिमला मिर्च डालकर भी 1 मिनिट और भून लीजिए।

Daliya Pulaav Resipee

बाद में, टमाटर, हरा धनिया और नमक डाल दीजिए। सारी सामग्रियों को मिक्स करके 2 मिनिट पका लीजिए। सब्जियों के क्रन्ची होने के बाद, कड़ाही में दलिया डाल दीजिए और दलिया को अच्छे से चलाते हुए सब्जियों में मिक्स कीजिए।

दलिया पुलाव तैयार है, इसे एक प्याले में निकाल लीजिए। स्वादिष्ट और पौष्टिक दलिया पुलाव को चटनी या दही के साथ सर्व कीजिए और सेहत बढ़ाइए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...