HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फ्रीबीज मामले में राजस्थान, मध्य प्रदेश, केंद्र और RBI को SC ने ​थमाया नोटिस, चुनाव आयोग से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

फ्रीबीज मामले में राजस्थान, मध्य प्रदेश, केंद्र और RBI को SC ने ​थमाया नोटिस, चुनाव आयोग से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Elections) से पहले ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांटने का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका पर दोनों राज्य की सरकारों और केंद्र  से शुक्रवार को जवाब मांगा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Elections) से पहले ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांटने का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका पर दोनों राज्य की सरकारों और केंद्र  से शुक्रवार को जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) , न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने जनहित याचिका पर केंद्र, निर्वाचन आयोग (Election Commission) व भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को भी नोटिस जारी किया है।

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोनों राज्य की सरकारों ने मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए करदाताओं के पैसों का दुरुपयोग कर रही हैं। याचिकाकर्ता की पैरवी करने वाले वकील ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार द्वारा नकदी बांटने से ज्यादा खराब और कुछ नहीं हो सकता। हर बार यह होता है और इसका बोझ आखिरकार करदाताओं पर आता है। पीठ ने कहा कि नोटिस जारी करिए। चार सप्ताह के भीतर जवाब दीजिए। न्यायालय ने भट्टूलाल जैन की जनहित याचिका पर सुनवाई की और इसे मामले पर लंबित एक अन्य याचिका के साथ नत्थी करने का आदेश दिया।

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपी व अन्य राज्यों में बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा: मायावती
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...