HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने टू-व्हीलर के प्रोडक्शन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुजुकी  कंपनी ने 80 लाख टू-व्हीलर के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने टू-व्हीलर के प्रोडक्शन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुजुकी  कंपनी ने 80 लाख टू-व्हीलर के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। सुजुकी ने फरवरी 2006 में गुड़गांव के खेड़की धौला स्थित अपने प्लांट (Suzuki Kherki Dhaula Plant) में सुजुकी एक्सेस 125 का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया था। इसी दम पर कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का कहना है कि उसने अपने ऑपरेशन के 19वें साल में 8 मिलियन प्रोडक्शन को हासिल किया है।

पढ़ें :- Auto Expo 2025 : Suzuki Access और Gixxer SF 250 लॉन्च, कीमत 81,700 रुपये से शुरू

सुजुकी को अपने पहले 4 मिलियन (40 लाख) के आंकड़े को पार करने में 13 साल का समय लगा था। इसके बाद कंपनी ने दोगुना तेजी से आगे की सफलता को हासिल किया। क्योंकि कंपनी ने अगले 6 साल से कम समय में अगली 4 मिलियन (40 लाख) यूनिट के उत्पादन को हासिल कर लिया। आखिरी 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट केवल एक साल में तैयार की गई हैं।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा- 8 मिलियन-यूनिट माइलस्टोन तक पहुंचना एसएमआईपीएल की विनिर्माण क्षमता का एक प्रमाण है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...