1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वामी प्रसाद मौर्य ने दाखिल किया नामांकन, कहा-मुझे कुशीनगर की जनता पर विश्वास है

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दाखिल किया नामांकन, कहा-मुझे कुशीनगर की जनता पर विश्वास है

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, जो भी चुनावी मैदान में आता है वह जीतने के लिए आता है लेकिन लोकतंत्र में फैसला जनता करती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कुशीनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि, जो भी चुनावी मैदान में आता है वह जीतने के लिए आता है लेकिन लोकतंत्र में फैसला जनता करती है। मुझे कुशीनगर की जनता पर विश्वास है। पहले भी विकास के मुद्दों और जन-जन के सम्मान की प्राथमिकता के साथ मैंने लोगों के बीच काम किया और उन्हीं की चाहत के अनुरूप मैं कुशीनगर का प्रत्याशी बना हूं।

पढ़ें :- Aravalli Illegal Mining Case : सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी, 'अवैध खनन से ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई असंभव' पुराना आदेश बरकरार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...