दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आप सांसद स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal) से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के पीए बिभव कुमार (PA Bibhav Kumar) को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आप सांसद स्वाति मालीवाल (AAP MP Swati Maliwal) से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के पीए बिभव कुमार (PA Bibhav Kumar) को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (PA Bibhav Kumar) को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल (MP Swati Maliwal) से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाना लेकर आई है।
बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) भी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए हैं। हालांकि, बिभव कुमार (Bibhav Kumar) के वकील करण शर्मा ने कहा कि हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे। वकील ने कहा कि हमें पुलिस की ओर से अब तक एफआईआर की कॉपी भी नहीं दी गई है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक टीम ने दोपहर के आसपास मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया। उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।
सीएम हाउस में मारपीट का आरोप लगाया था स्वाति ने
जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बिभव कुमार (Bibhav Kumar) पर 13 मई को उनके साथ सीएम हाउस के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया था। स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस संबंध में आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कई टीमें बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को तलाश कर रही थीं।
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई, कहां-कहां हुई चोटों की पुष्टि
‘आप’ की राज्यसभा सांसद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बिभव कुमार (Bibhav Kumar) कई बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एफआईआर के मुताबिक, बिभव कुमार ने कथित तौर पर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को कई बार लात और थप्पड़ मारे। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बिभव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।