HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 WC Super-8 Schedule: सुपर 8 स्टेज की 7 टीमें हुईं कंफर्म, जानिए कब, कहां और किनके बीच होगी भिड़ंत

T20 WC Super-8 Schedule: सुपर 8 स्टेज की 7 टीमें हुईं कंफर्म, जानिए कब, कहां और किनके बीच होगी भिड़ंत

T20 WC Super-8 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अगले पड़ाव यानी सुपर 8 स्टेज की ओर बढ़ चला है। जिसके लिए भारत समेत 7 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि आठवीं टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से कोई एक हो सकता है। हालांकि, सुपर 8 के मैचों का शैड्यूल सामने आ चुका है। जिसमें सभी आठों टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में रखा जाएगा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

T20 WC Super-8 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अगले पड़ाव यानी सुपर 8 स्टेज की ओर बढ़ चला है। जिसके लिए भारत समेत 7 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि आठवीं टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से कोई एक हो सकता है। हालांकि, सुपर 8 के मैचों का शैड्यूल सामने आ चुका है। जिसमें सभी आठों टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में रखा जाएगा है।

पढ़ें :- ICC Awards 2024 : भारत का डबल धमाका, जसप्रीत बुमराह-स्मृति मंधाना जून महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने

दरअसल, टूर्नामेंट के सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी। जिसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप रहने वाली टीमें सेमी-फाइनल खेलेंगी। सुपर 8 में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, यूएसए, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों ने क्वालिफाई किया है। जिसके बाद ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से कोई एक होगा। जबकि, ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज , यूएसए और इंग्लैंड की टीम को रखा गया है। आइये जानते हैं कि सुपर 8 स्टेज के मैचों के शैड्यूल के बारे में…

टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 स्टेज का फुल शैड्यूल

19 जून 2024 (भारतीय समयनुसार बुधवार, 19 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे) : यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 2)

19 जून 2024 (भारतीय समयनुसार गुरुवार, 20 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (ग्रुप 2)

पढ़ें :- Team India के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बेंगलुरु क्रिकेट अकादमी पहुंचने पर भव्य स्वागत, बच्चों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

20 जून (भारतीय समयनुसार गुरुवार 20 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (ग्रुप 1)

20 जून (भारतीय समयनुसार शुक्रवार, जून 21, 2024 सुबह 6:00 बजे): ऑस्ट्रेलिया बनाम डी2 (बांग्लादेश या नीदरलैंड्स), नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 1)

21 जून (भारतीय समयनुसार शुक्रवार, 21 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (ग्रुप 2)

21 जून (भारतीय समयनुसार शनिवार, 22 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): यूएसए बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (ग्रुप 2)

22 जून (भारतीय समयनुसार शनिवार, 22 जून 2024 रात्रि 8:00 बजे): भारत बनाम डी2 (बांग्लादेश या नीदरलैंड्स), नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 1)

पढ़ें :- Ambani Wedding : नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में संगीत सेरेमनी के दौरान MI की मालकिन हुईं इमोशनल, विश्व विजेता खिलाड़ियों के साथ मनाया जीत का जश्न

22 जून (भारतीय समयनुसार रविवार, 23 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट (ग्रुप 1)

23 जून (भारतीय समयनुसार रविवार, 23 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (ग्रुप 2)

23 जून (भारतीय समयनुसार सोमवार, 24 जून 2024 सुबह 6:00 बजे): वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 2)

24 जून (भारतीय समयनुसार सोमवार, 24 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (ग्रुप 1)

24 जून (भारतीय समयनुसार मंगलवार, 25 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): अफगानिस्तान बनाम डी2 (बांग्लादेश या नीदरलैंड्स), अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट (ग्रुप 1)

पढ़ें :- टी20 विश्व कप में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने फैंस को दिया खास निमंत्रण
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...