HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 WC Super-8 Schedule: सुपर 8 स्टेज की 7 टीमें हुईं कंफर्म, जानिए कब, कहां और किनके बीच होगी भिड़ंत

T20 WC Super-8 Schedule: सुपर 8 स्टेज की 7 टीमें हुईं कंफर्म, जानिए कब, कहां और किनके बीच होगी भिड़ंत

T20 WC Super-8 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अगले पड़ाव यानी सुपर 8 स्टेज की ओर बढ़ चला है। जिसके लिए भारत समेत 7 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि आठवीं टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से कोई एक हो सकता है। हालांकि, सुपर 8 के मैचों का शैड्यूल सामने आ चुका है। जिसमें सभी आठों टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में रखा जाएगा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

T20 WC Super-8 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अगले पड़ाव यानी सुपर 8 स्टेज की ओर बढ़ चला है। जिसके लिए भारत समेत 7 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि आठवीं टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से कोई एक हो सकता है। हालांकि, सुपर 8 के मैचों का शैड्यूल सामने आ चुका है। जिसमें सभी आठों टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में रखा जाएगा है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2024 :​ क्रिकेट जगत से आई बुरी खबर, डीएलएस पद्धति के सह-आविष्कारक फ्रैंक डकवर्थ का निधन

दरअसल, टूर्नामेंट के सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी। जिसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप रहने वाली टीमें सेमी-फाइनल खेलेंगी। सुपर 8 में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, यूएसए, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों ने क्वालिफाई किया है। जिसके बाद ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से कोई एक होगा। जबकि, ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज , यूएसए और इंग्लैंड की टीम को रखा गया है। आइये जानते हैं कि सुपर 8 स्टेज के मैचों के शैड्यूल के बारे में…

टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 स्टेज का फुल शैड्यूल

19 जून 2024 (भारतीय समयनुसार बुधवार, 19 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे) : यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 2)

19 जून 2024 (भारतीय समयनुसार गुरुवार, 20 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (ग्रुप 2)

पढ़ें :- Irfan Pathan के साथ वेस्टइंडीज गया था बिजनौर का मेकअप आर्टिस्ट, होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

20 जून (भारतीय समयनुसार गुरुवार 20 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (ग्रुप 1)

20 जून (भारतीय समयनुसार शुक्रवार, जून 21, 2024 सुबह 6:00 बजे): ऑस्ट्रेलिया बनाम डी2 (बांग्लादेश या नीदरलैंड्स), नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 1)

21 जून (भारतीय समयनुसार शुक्रवार, 21 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (ग्रुप 2)

21 जून (भारतीय समयनुसार शनिवार, 22 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): यूएसए बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (ग्रुप 2)

22 जून (भारतीय समयनुसार शनिवार, 22 जून 2024 रात्रि 8:00 बजे): भारत बनाम डी2 (बांग्लादेश या नीदरलैंड्स), नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 1)

पढ़ें :- IND vs BAN: आज एंटीगुआ में भारत और बांग्लादेश की होगी भिड़ंत, रोहित आर्मी की सेमीफाइनल के टिकट पर होगी नजर

22 जून (भारतीय समयनुसार रविवार, 23 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट (ग्रुप 1)

23 जून (भारतीय समयनुसार रविवार, 23 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (ग्रुप 2)

23 जून (भारतीय समयनुसार सोमवार, 24 जून 2024 सुबह 6:00 बजे): वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (ग्रुप 2)

24 जून (भारतीय समयनुसार सोमवार, 24 जून 2024, रात्रि 8:00 बजे): ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (ग्रुप 1)

24 जून (भारतीय समयनुसार मंगलवार, 25 जून 2024, सुबह 6:00 बजे): अफगानिस्तान बनाम डी2 (बांग्लादेश या नीदरलैंड्स), अर्नोस वेले, सेंट विंसेंट (ग्रुप 1)

पढ़ें :- Bangladesh Team Cheated: बांग्लादेश ने नेपाल के खिलाफ खुलेआम की बेईमानी, चुपछाप देखते रहे अंपायर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...