1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 WC Warm-Up Match: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी; जानें भारत की कब और किससे होगी भिड़ंत

T20 WC Warm-Up Match: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी; जानें भारत की कब और किससे होगी भिड़ंत

T20 WC Warm-Up Match: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) का आगाज 2 जून से होने वाला है। इससे पहले 16 टीमों के बीच वॉर्मअप खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी ने आज शुक्रवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम का मैच कब और किस टीम से होगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

T20 WC Warm-Up Match: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) का आगाज 2 जून से होने वाला है। इससे पहले 16 टीमों के बीच वॉर्मअप खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी ने आज शुक्रवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम का मैच कब और किस टीम से होगा।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले वॉर्मअप मैच 27 मई से खेले जाएंगे। जिसमें भारतीय टीम अपना मैच 1 जून को शनिवार को खेलेगी। जिसमें उसके सामने बांग्लादेश की टीम होगी। बता दें कि वॉर्मअप मैच से जुड़े आंकड़ें आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं किए जाते हैं। यह सिर्फ टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच के रूप में खेले जाते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीम 13 मैचों में आमने-सामने आई हैं। इस दौरान भारत ने 13 में से 12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच जीता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...