टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियां तेज हो गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस बार टी20 विश्व कप खेला जाएगा। कुछ ही महीने विश्व कप में बचे हुए हैं। सभी टीमों ने इसको लेकर तैयारियां को धार देनी शुरू कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी20 साीरीज खेल रही है।
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियां तेज हो गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस बार टी20 विश्व कप खेला जाएगा। कुछ ही महीने विश्व कप में बचे हुए हैं। सभी टीमों ने इसको लेकर तैयारियां को धार देनी शुरू कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में टी20 साीरीज खेल रही है।
इस सीरीज के दो मैच और बचे हैं। इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। इन सबके बीच टीम इंडिया के सामने टी20 विश्व कप से पहले कई बड़ी चुनौतियां हैं, जिसका निवारण खोजना जरूरी है। अन्यथा टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में….
टीम इंडिया का ओपनर्स कंफर्म नहीं
बता दें कि टीम इंडिया के ओपनर्स अभी कंफर्म नहीं हैं। दरअसल, केएल राहुल के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के साथ कई लोग खेल चुके हैं लेकिन अभी कोई अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप 2022 में केएल राहुल वापसी करेंगे। ईशान किशन को बैकअप ओपनर के रूप में देखा जाता है।
विराट कोहली का फॉर्म में नहीं होना
बता दें कि, विराट कोहली का फॉर्म में नहीं होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसको लेकर कई सवाल भी उठे थे। टी20 विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना जरूरी है।
तीसरे तेज गेंदबाज की तलाश
टी20 विश्व कप में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे। हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर अपनी भूमिका अदा करेंगे। अब सवाल ये है कि इनके अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज कौन होगा? इस स्पॉट के लिए अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षल पटेल के बीच कड़ी स्पर्धा है।