HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2024 : भारत के खिलाफ मिली हार के बाद छलका पाक कप्तान बाबर का दर्द, बताया कहां चूके?

T20 World Cup 2024 : भारत के खिलाफ मिली हार के बाद छलका पाक कप्तान बाबर का दर्द, बताया कहां चूके?

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया है। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) को छह रनों से हरा दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया है। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) को छह रनों से हरा दिया। मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Pakistan captain Babar Azam) का दर्द छलका। उन्होंने बताया कि लगातार विकेट खोने की वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

बुमराह की घातक गेंदबाजी ने दिलाई भारत को जीत

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Nassau County International Stadium, New York) में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 113 रन बना सकी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 3.50 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 14 रन खर्च किए और मैच का रुख भारत के हक में पलट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हार के बाद छलका बाबर आजम का दर्द

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan)  के कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई। उन्होंने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में हमने लगातार विकेट खोए और बहुत ज्यादा डॉट बॉल्स भी खेली। रणनीति सिंपल थी कि हम अपना नॉर्मल गेम खेलें। बस स्ट्राइक रोटेशन और कुछ बाउंड्री। लेकिन उस अवधि में हमने बहुत ज्यादा डॉट बॉल्स खेली। पुछल्ले बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती।”

पढ़ें :- हेड कोच गौतम गंभीर ने किया कंफर्म, जानें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान

उन्होंने आगे कहा कि हमारे दिमाग बल्लेबाजी में पहले छह ओवरों का उपयोग करने पर था। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद, और फिर से हम पहले छह ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए । पिच अच्छी दिख रही थी। गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। यह थोड़ी धीमी थी, और कुछ गेंदें अतिरिक्त उछाल वाली थीं। हमें आखिरी दो मैच जीतने हैं। बैठकर अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे, लेकिन आखिरी दो मैचों का बेसब्री से इंतजार है।

सुपर-8 में प्रवेश के लिए पाक को बड़े अंतर से जीतने होंगे अगले दोनों मैच

इसी के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए (Indian team Group A) की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। उनके दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ चार अंक हो गए हैं। वहीं, भारत का नेट रनरेट भी 1.455 का हो गया है। इसके अलावा मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan)  चौथे पायदान पर पहुंच गया है। बाबर आजम की टीम अंक तालिका में अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। उन्हें सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। 11 जून को बाबर आजम (Babar Azam) की टीम का सामना कनाडा से होगा जबकि 16 जून को उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का 36वां मैच खेलना है। इन दोनों मैचों में पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...