1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दिया इस्तीफा और केंद्रीय अनुबंध भी ठुकराया

T20 World Cup : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दिया इस्तीफा और केंद्रीय अनुबंध भी ठुकराया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 से आउट हो गई है। इसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन (Captain Kane Williamson) ने इस्तीफा दे दिया है और केंद्रीय अनुबंध भी ठुकरा दिया है। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 से आउट हो गई है। इसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन (Captain Kane Williamson) ने इस्तीफा दे दिया है और केंद्रीय अनुबंध भी ठुकरा दिया है। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं? स्टार बल्लेबाज पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि विलियमसन के अलावा, लॉकी फर्ग्यूसन ने भी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board)  से केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) लेने से मना कर दिया है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

न्यूजीलैंड क्रिकेट  बोर्ड ने की पुष्टि

इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी। इसमें बताया गया कि विलियमसन ने यह फैसला अपने खेल पर ध्यान देने के लिए लिया है। न्यूजीलैंड के लिए 350 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके विलियमसन का यह फैसला टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ब्लैककैप्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आया है। कीवी टीम वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से हारकर ग्रुप स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

विलियमसन ने अपने फैसले क्या कहा?

विलियमसन ने कहा कि उनके फैसले को इस तरह नहीं समझा जाना चाहिए कि अब उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रुचि खत्म हो गई है। दिग्गज ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने खेल पर ध्यान देने के लिए लिया है। उन्होंने आगे बताया कि वह भविष्य में केंद्रीय अनुबंध स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रारूपों में टीम को आगे बढ़ाने में मदद करना मेरे लिए बहुत जुनूनी है और मैं इसमें अपना योगदान देना चाहता हूं।

पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस

विलियमसन ने बताया कि इस समय वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मेरी हमेशा से प्राथमिकता रहती है। हालांकि क्रिकेट से बाहर मेरी जिंदगी बदल गई है अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना और घर या विदेश में उनके साथ अनुभवों का आनंद लेना मेरे लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

केन विलियमसन का करियर

इस साल की शुरुआत में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 165 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 40 टेस्ट, 91 वनडे और 75 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया जिसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (जिसे उन्होंने जीता), वनडे विश्व कप 2019 (जिसमें वे सुपर ओवर में हार गए) और टी20 विश्व कप 2021 (ऑस्ट्रेलिया से हार गए) में फाइनल में पहुंचना शामिल है।

लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कीवी टीम के लिए एक टेस्ट, 65 वनडे और 42 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने भी केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। 33 वर्षीय गेंदबाज ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके थे। दिलचस्प बात यह रही कि फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवर के स्पैल में एक भी रन नहीं दिया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फर्ग्यूसन टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के इतिहास में लगातार चार ओवर मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...