HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup Update: न्यूजीलैंड को हराकर सुपर-8 में पहुंची वेस्टइंडीज टीम, अब तक चार टीमें कर चुकी क्वालिफाई

T20 World Cup Update: न्यूजीलैंड को हराकर सुपर-8 में पहुंची वेस्टइंडीज टीम, अब तक चार टीमें कर चुकी क्वालिफाई

T20 World Cup Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 136 रन ही बना सकी। वहीं, इस हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुपर-8 में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

T20 World Cup Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 136 रन ही बना सकी। वहीं, इस हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए सुपर-8 में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।

पढ़ें :- भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ; अगली टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम को देंगे ट्रेनिंग

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते वेस्टइंडीज की टीम ने शेरफेन रदरफोर्ड की 68 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

दूसरी पारी में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ग्लेन फिलिप्स के सबसे ज्यादा 40 और फिन एलन 26 रनों के बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन तक ही पहुंच सकी। इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम ने मैच को 13 रनों से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिन्हें चार ग्रुप- ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ में रखा गया है। चारों ग्रुप में से दो-दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। अब तक ग्रुप ‘ए’ में भारत, ग्रुप ‘बी’ में ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप ‘सी’ में वेस्टइंडीज और ग्रुप ‘डी’ में साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

पढ़ें :- 'PM मोदी का फैसला Jay Shah की बढ़ा सकता है मुश्किलें,' चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाक से आया बड़ा बयान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...