ओटीटी की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दीवा ने गुलाबी रंग की इस डिजाइनर साड़ी में अपनी अदाओं से होश उड़ा दिए हैं तापसी की ये साड़ी कस्टिमाइज है जिसके ब्लाउज पर गुलाब के फूल का डिजाइन बना हुआ है.
Taapsee Pannu picture: ओटीटी की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दीवा ने गुलाबी रंग की इस डिजाइनर साड़ी में अपनी अदाओं से होश उड़ा दिए हैं तापसी की ये साड़ी कस्टिमाइज है जिसके ब्लाउज पर गुलाब के फूल का डिजाइन बना हुआ है.
जंगल थीम पर बनी इस साड़ी में तापसी बला सी खूबसूरत लग रही हैं यूं भी आजकल एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बना रहा हैं. इस व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी में एक्ट्रेस रेट्रो वाइव दे रही हैं. बालों में गुलाब का फूल लगाए तापसी इस सुर्ख लाल साड़ी में टोटल देसी और भारतीय नारी जैसी जंच रही हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- साउथ के दिग्गज अभिनेता को अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने किया बरी, 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा
इस प्लेन पिंक साड़ी में हसीन दिलरुबा की रानी के नखरीले अंदाज पर कोई भी दिल हार जाएगा.बॉस लेडी लुक में साड़ी को कैरी करना कोई तापसी से सीखे, वह इस ब्लैक एंड रेड कलर के कॉम्बो में गजब ढा रही हैं.