HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Taapsee Pannu picture: प्लेन पिंक साड़ी में हसीन दिलरुबा ने फिर मचाई गदर, वायरल हुई हॉट तस्वीरें

Taapsee Pannu picture: प्लेन पिंक साड़ी में हसीन दिलरुबा ने फिर मचाई गदर, वायरल हुई हॉट तस्वीरें

ओटीटी की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दीवा ने गुलाबी रंग की इस डिजाइनर साड़ी में अपनी अदाओं से होश उड़ा दिए हैं तापसी की ये साड़ी कस्टिमाइज है जिसके ब्लाउज पर गुलाब के फूल का डिजाइन बना हुआ है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Taapsee Pannu picture: ओटीटी की हसीन दिलरुबा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दीवा ने गुलाबी रंग की इस डिजाइनर साड़ी में अपनी अदाओं से होश उड़ा दिए हैं तापसी की ये साड़ी कस्टिमाइज है जिसके ब्लाउज पर गुलाब के फूल का डिजाइन बना हुआ है.

पढ़ें :- बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 2023 में कर ली थी शादी, किसी को नहीं लगने दी भनक

जंगल थीम पर बनी इस साड़ी में तापसी बला सी खूबसूरत लग रही हैं यूं भी आजकल एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं से फैंस को दीवाना बना रहा हैं. इस व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी में एक्ट्रेस रेट्रो वाइव दे रही हैं. बालों में गुलाब का फूल लगाए तापसी इस सुर्ख लाल साड़ी में टोटल देसी और भारतीय नारी जैसी जंच रही हैं.


इस प्लेन पिंक साड़ी में हसीन दिलरुबा की रानी के नखरीले अंदाज पर कोई भी दिल हार जाएगा.बॉस लेडी लुक में साड़ी को कैरी करना कोई तापसी से सीखे, वह इस ब्लैक एंड रेड कलर के कॉम्बो में गजब ढा रही हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...