1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. गर्मियों में चेहरे का रखें विशेष ख्याल

गर्मियों में चेहरे का रखें विशेष ख्याल

गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर अपने चेहरे पर ध्यान नही दे पाते हैं। जिसके कारण चेहरा बेहद ही खराब हो जाता है। चिलमिलाती धूप के कारण लोग घर से बाहर नही निकलते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर अपने चेहरे पर ध्यान नही दे पाते हैं। जिसके कारण चेहरा बेहद ही खराब हो जाता है। चिलमिलाती धूप के कारण लोग घर से बाहर नही निकलते हैं।

पढ़ें :- Fish Spa Side Effects: गलती से भी न कराएं फिश स्पा, हो सकती हैं ये नुकसान

लेकिन आज हम आप को बताएंगे गर्मियों के मौसम में चेहरे का ख्याल कैसे रखें।

सनसक्रिम

बिना सनसक्रिम लगाएं घर के बाहर न निकलें। क्योकि सनसक्रिम से चेहरे पर काफी हद तक धूप नही लग पाता है।

दही

पढ़ें :- Beautiful and long Nails: खूबसूरत और लंबे नाखुनों के लिए करें जोजोबा ऑयल से मालिश

दही खाने से लेकर चेहरे तक में काफी लाभकारी होता है। इसको नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से चेहरा काफी ग्लो करता है।

नींबू

नींबू हमेशा चेहरे के गंदगी को काटता है। इसके सेवन से चेहर का डेड स्किन हट जाता है।

खीरा

गर्मियों में खीरा काफी अधिक मात्रा में अपलब्ध रहता है। तो हम अपने चेहरो को ग्लोइगं स्किन बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

पढ़ें :- Homemade Blush: गुलाबी गालों के लिए घर में ऐसे बनाएं चुकंदर और गुलाब का ब्लश

एलोवेरा

एलोवेरा न सिर्फ बालों के लिए बल्कि हर काम में उपयोग में लाया जाता है। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से चेहरे का दाग-धब्बा खत्म होता हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...