HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तमिलनाडु : रिएक्टर पोत में विस्फोट से चार की मौत, 10 लोग घायल

तमिलनाडु : रिएक्टर पोत में विस्फोट से चार की मौत, 10 लोग घायल

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सिपकोट इंडस्ट्रियल एस्टेट में कुडुकाडु में एक कीटनाशक निर्माण इकाई में एक रिएक्टर पोत विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई हैं। 10 से अधिक घायल हो गए। पुलिस सूत्राें ने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला है। यह विस्फोट आज सुबह लगभग आठ बजे क्रिमसन ऑर्गेनिक्स में एक रिएक्टर पोत में हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में सिपकोट इंडस्ट्रियल एस्टेट में कुडुकाडु में एक कीटनाशक निर्माण इकाई में एक रिएक्टर पोत विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई हैं। 10 से अधिक घायल हो गए। पुलिस सूत्राें ने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला है। यह विस्फोट आज सुबह लगभग आठ बजे क्रिमसन ऑर्गेनिक्स में एक रिएक्टर पोत में हुआ।

पढ़ें :- UP News: नवोदय विद्यालय की स्टूडेंट को धमकाती थीं सीनियर छात्राएं! हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव

रिपोर्ट में बताया गया कि रिएक्टर पोत में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी और लोग उसके अंदर फस गए। जब यह विस्फोट हुआ उस समय इकाई में सुबह की पाली में 15 से अधिक लोग काम कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा के जवान और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गये और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से शवों को निकाला और फंसे लोगों को बचाया । उन्हें कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा कुड्डालोर और आसपास के इलाके की दमकल इकाइयों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया।

पोत में जोरदार आवाज के साथ विस्फोट होने के बाद इकाई से निकलने वाले घने धुएं से आस-पास के गांवों के लोगों में दहशत फैल गई। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...