HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Tamilnadu S Nandini : एस नंदिनी की असाधारण उपलब्धि की जमकर हो रही तारीफ, 12th बोर्ड परीक्षा में 100% अंक पाकर रच दिया इतिहास

Tamilnadu S Nandini : एस नंदिनी की असाधारण उपलब्धि की जमकर हो रही तारीफ, 12th बोर्ड परीक्षा में 100% अंक पाकर रच दिया इतिहास

आज चारों तरफ तमिलनाडु की  एस नंदिनी  की चर्चा हो रही है। एस नंदिनी के इतिहास रचने की तारीफ चारों ओर जम कर हो रही है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक दिहाड़ी मजदूर की पुत्री एस नंदिनी ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में में शत-प्रतिशत (600 में से 600 अंक) अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tamilnadu S Nandini : आज चारों तरफ तमिलनाडु की  एस नंदिनी  की चर्चा हो रही है। एस नंदिनी के इतिहास रचने की तारीफ चारों ओर जम कर हो रही है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक दिहाड़ी मजदूर की पुत्री एस नंदिनी ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में में शत-प्रतिशत (600 में से 600 अंक) अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।  नंदिनी डिंडीगुल में अन्नामलाइयार मिल्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की कॉमर्स की छात्रा है। तमिलनाडु शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। नंदिनी ने अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य (कॉमर्स), एकाउंटेंसी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन सहित सभी छह विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा-भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध

अपनी इस उपलब्धि पर नंदिनी ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। नंदिनी के इस परिणाम ने उसके परिवार और स्कूल में खुशी ला दी है। नंदिनी ने कहा कि उसका लक्ष्य स्कूल को टॉप करना था, उसे सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने की उम्मीद नहीं थी। उसने कहा कि वह चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। नंदिनी ने कहा कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उसे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।

नंदिनी ने अपने स्कूल की सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और उसने कहा कि उसे परिवार से पूरी तरह से मदद मिली जिसके कारण ने उसने यह उपलब्धि हासिल की है। नंदिनी तमिलनाडु में उन दो विद्यार्थियों में से एक है जिसने राज्य में बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नंदिनी की इस असाधारण उपलब्धि पर उनके माता-पिता और स्कूल ने जश्न मनाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...