हाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के बयान से सूबे में नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। सावंत ने कहा कि कैबिनेट की बैठकों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्रियों के साथ बैठने पर उन्हें उल्टी आती है।
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के बयान से सूबे में नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। सावंत ने कहा कि कैबिनेट की बैठकों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मंत्रियों के साथ बैठने पर उन्हें उल्टी आती है।
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत (Health Minister Tanaji Sawant) के इस बयान पर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। एनसीपी के प्रवक्ता उमेश पाटिल (NCP spokesperson Umesh Patil) ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि या तो वह (Tanaji Sawant) बने रहें या एनसीपी। अगर उन्हें नहीं हटाया जाता है, तो हमें महायुति कैबिनेट से हट जाना चाहिए। मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार (National President Ajit Pawar) और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मंत्रिमंडल से हट जाएं।
हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं हैं : एनसीपी
उन्होंने कहा कि तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) ने जो कहा उसे सुनने से बेहतर है कि हम सत्ता से बाहर हो जाएं। हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं हैं, तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) की वजह से एनसीपी महागठबंधन में नहीं है। सावंत आज महागठबंधन के कारण मंत्री बने हैं, लेकिन अगर वे इस तरह से बात करने जा रहे हैं, तो मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि इससे बाहर निकलना बेहतर होगा। वहीं एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि अब एनसीपी महागठबंधन में घटक दलों की तरफ से किए जा रहे अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकती।
तानाजी सावंत ने क्या कुछ कहा?
STORY | Sit next to NCP ministers at cabinet meetings but it’s nauseating: Shiv Sena’s Tanaji Sawant
READ: https://t.co/fMan6gEu4U
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/YQIlgm72Hf
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2024
पढ़ें :- Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे ने की शरद पवार से मुलाकात, बढ़ी सियासी सरगर्मी
मंत्री ने कहा कि मैं पक्का शिवसैनिक हूं। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में कभी कांग्रेस और एनसीपी से नहीं बनी। पढ़ाई के बाद से अब तक मैं उनसे कभी नहीं मिला। मंत्री ने कहा कि ये हकीकत है। कैबिनेट मीटिंग में हम एक-दूसरे के पास बैठते थे, लेकिन जब भी बाहर आता था तो उल्टी हो जाती थी।