केंद्र की मोदी सरकार ने आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी प्रमुख (IB Chief) नियुक्त किया है। तो वहीं, रॉ सचिव समांत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आईपीएस तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। जबकि रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल (RAW Secretary Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है।
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने आईपीएस तपन डेका (IPS Tapan Deka) को नया आईबी प्रमुख (IB Chief) नियुक्त किया है। तो वहीं, रॉ सचिव समांत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार के तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आईपीएस तपन डेका को नया आईबी प्रमुख नियुक्त किया गया है। जबकि रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल (RAW Secretary Samant Kumar Goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया गया है।
आईबी के टॉप स्पाई माने जाते हैं डेका
तपन डेका (Tapan Deka)असम के तेजपुर से आते हैं। 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अफसर हैं। प्रमोशन से पहले तपन डेका (Tapan Deka) अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे थे। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय IB में ही बिताया है। IB के टॉप स्पाई माने जाते हैं।
सामंत कुमार हैं पंजाब कैडर के आईपीएस
सामंत कुमार गोयल (Samant Kumar Goel)1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत गोयल (Samant Goel) को उनके वर्तमान कार्यकाल से 30 जून 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है।
परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के सीईओ नियुक्त
साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग (NITI Aayog) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। वह अमिताभ कांत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है।