HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब महात्मा गांधी को तरुण मुरारी बापू ने बताया देशद्रोही, मामला दर्ज

अब महात्मा गांधी को तरुण मुरारी बापू ने बताया देशद्रोही, मामला दर्ज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  को लेकर कालीचरण की बदजुबानी का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है, कि अब नरसिंहपुर में भागवत कथा वाचक (Bhagwat story reader) तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu)  ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? मैं उनका विरोध करता हूं। वह देशद्रोही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  को लेकर कालीचरण की बदजुबानी का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है, कि अब नरसिंहपुर में भागवत कथा वाचक (Bhagwat story reader) तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu)  ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? मैं उनका विरोध करता हूं। वह देशद्रोही है।

नरसिंहपुर में स्टेशन गंज पुलिस ने तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu) के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। सोमवार को छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu)  ने विवादित बयान दिया। उसने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) न तो महात्मा है और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं। उन्होंने जीते-जी देश के टुकड़े कर दिए। इस वजह से उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए।

कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस ने तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu) के बयान आने पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से थाना स्टेशन गंज में आईपीसी की धारा 153, 504, 505 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu) अब भी अपनी बात पर कायम है।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...