टाटा मोटर्स ने एक बेहतरीन कार मार्केट में लॉन्च किया है। इस कार को AVINYA नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने नए Pure EV थर्ड-जेनरेशन आर्किट्रेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने बताया कि कार को भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाया गया है।
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने एक बेहतरीन कार मार्केट में लॉन्च किया है। इस कार को AVINYA नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने नए Pure EV थर्ड-जेनरेशन आर्किट्रेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने बताया कि कार को भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाया गया है। हालांकि इसे ग्लोबल मार्केट में भी टारगेट किया जाएगा। कार निर्माता ने यह भी खुलासा किया कि अगले 24 महीनों के भीतर कर्व ईवी लॉन्च करने के बाद, 2025 में भारतीय बाजार में अविन्या ईवी लॉन्च करने का टारगेट है।
कहा जा रहा है कि इस कार की डिजाइन किसी को भी अपने तरफ आकर्षित कर सकती है। जिसमें कंपनी ने शानदार फीचर्स दिया है। इसमें यूनीक ‘टी’ लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर और घूमने वाली सीटें दी गई हैं। फ्रंट में बड़े ब्लैक पैनल, LED DRL और ब्लैक बोनट मिलता है। साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ कार के अंदर और बाहर आने के लिए चौड़े दरवाजे दिए गए हैं।