Tata Tiago EV Booking: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार यानी टाटा टियागो EV (Tata Tiago EV) की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इसे 28 सितंबर को लॉन्च किया था। वहीं, 10 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू होना थी। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।
Tata Tiago EV Booking: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार यानी टाटा टियागो EV (Tata Tiago EV) की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इसे 28 सितंबर को लॉन्च किया था। वहीं, 10 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू होना थी। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि इसका बेस वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 250km और एक अन्य वैरिएंट 315Km तक की रेंज देगा।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक का बुकिंग प्रोसेस
टाटा टियागो (Tata Tiago EV) की बुकिंग के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाना होगा। यहां आप Book Now पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां सबसे पहले आप टियागो EV का वैरिएंट और फिर कलर सिलेक्ट करें। अब चेकआउट पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल एड्रेस की डिटेल दें। इसके बाद परमानेंट पार्किंग और बिलिंग एड्रेस की डिटेल देकर पेमेंट कर दें। आपको बुकिंग के लिए 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।
टाटा टियागो EV में आएंगे 7 वैरिएंट
टाटा ने इस देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें XE, XT, XT, XZ+, XZ+Tech LUX, XZ+ और XZ+Tech LUX वैरिएंट आएंगे। वहीं, 19.2 KWh से लेकर 24 KWh तक बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 3.3 KV AC से लेकर 7.2 KV AC तक चार्जिंग ऑप्शन मिलेंगे। टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपए तक होगी।
टाटा टियागो EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा (Tata) की सबसे सस्ती टियागो इलेक्ट्रिक कार (Tiago Electric Car) में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। इसमें 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के दावों के मुताबिक टियागो EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस EV पर 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी और मोटर वारंटी मिलेगी। टाटा ईवी (Tata EV) के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो ईवी की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेगी।
टाटा ग्राहकों को टियागो इलेक्ट्रिक कार (Tiago Electric Car) की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। ये कार 19.2 KWh बैटरी पैक पर 250km और 24 KWh बैटरी पैक पर 315Km तक की रेंज देगी। इसे घर के 15A सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे।