1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छात्रा से छेड़खानी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, आहत पीड़िता ने आवाज और याददाश्त खोई

छात्रा से छेड़खानी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, आहत पीड़िता ने आवाज और याददाश्त खोई

यूपी (UP) के अमरोहा जिले (Amroha District) में दसवीं की छात्रा से छेड़खानी और उत्पीड़न करने वाले संविदा शिक्षक विवेक चीमा (Contract Teacher Vivek Cheema) को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उधर, पुलिस ने छात्रा का मेडिकल व कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमरोह। यूपी (UP) के अमरोहा जिले (Amroha District) में दसवीं की छात्रा से छेड़खानी और उत्पीड़न करने वाले संविदा शिक्षक विवेक चीमा (Contract Teacher Vivek Cheema) को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उधर, पुलिस ने छात्रा का मेडिकल व कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए हैं। डिडौली कोतवाली (Didauli Police Station) क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की दो बेटी क्षेत्र के ही एक इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

किसान की कक्षा दस में पढ़ने वाली 15 वर्षीय बेटी को करीब दो माह से कॉलेज का ही संविदा शिक्षक विवेक चीमा (Contract Teacher Vivek Cheema) परेशान कर रहा था। आरोपी अन्य छात्राओं से भी छेड़खानी करता था। किसान की बेटी व अन्य दो छात्राओं ने शिक्षक की शिकायत कक्षा अध्यापिका से की, जिस पर उन्होंने छात्राओं के साथ जाकर प्रधानाचार्य को मामले के बारे में बताया था।

प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक विवेक चीमा को कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई थी। आरोप है कि इसके बाद 19 अप्रैल को आरोपी शिक्षक ने धोखे से छात्रा को स्कूल के पीछे बुलाकर छेड़खानी की और जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। जिससे छात्रा की आवाज चली गई थी।

छुट्टी के बाद छात्रा बदहवास अवस्था में घर पहुंची तो वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। कई दिन इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ तो छात्रा ने फिर से स्कूल जाना शुरू कर दिया, लेकिन आरोपी शिक्षक ने फिर से जान से मारने की धमकी दी। लगातार शिक्षक के उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा डर के कारण अपनी याददाश्त खो बैठी।

छात्रा ने परिवार के लोगों को ही पहचानने से इन्कार कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सात मई को छात्रा को अस्पताल में होश आया तो उसने परिजनों को आरोपी शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया।

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

पीडि़ता के पिता ने दर्ज कराया था केस

परिजनों ने कॉलेज की प्रधानाध्यापिका से संपर्क किया तो वह स्टाफ के साथ छात्रा से मिलने पहुंची और उन्होंने आरोपी शिक्षक को स्कूल से निकालने की बात बताई। मामले में छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विवेक चीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

तभी से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। सोमवार को सीओ अरुण कुमार (CO Arun Kumar) ने बताया कि आरोपी संविदा शिक्षक विवेक चीमा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जल भेज दिया गया है। जल्द ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...