1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ओलंपिक मेडल जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया; दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

ओलंपिक मेडल जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया; दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Grand Welcome Of Bronze Medal Winner Indian hockey Team at Delhi Airport: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में ब्रांज मेडल अपने नाम करने वाली इंडियन हॉकी टीम की वतन वापसी हो चुकी है। टीम के आज (10 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर न‍िकलने के बाद भांगड़े की थाप पर डांस भी क‍िया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Grand Welcome Of Indian Hockey Team at Delhi Airport: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में ब्रांज मेडल अपने नाम करने वाली इंडियन हॉकी टीम की वतन वापसी हो चुकी है। टीम के आज (10 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज से बाहर न‍िकलने के बाद भांगड़े की थाप पर डांस भी क‍िया।

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरइंडिया की फ्लाइट में भी यात्रियों ने ताली बजाकर खिलाड़ियों की सराहना की। इस दौरान फ्लाइट के क्रू सदस्यों ने टीम की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उपलब्ध‍ि के बारे में भी बताया। जिसका हॉकी इंडिया की ओर से वीडियो भी साझा किया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वहां पर पहले से मौजूद फैन्स ने टीम इंडिया का स्वागत किया और ढोल नगाड़ों से टीम का इस्तकबाल क‍िया।

पढ़ें :- इंदौर की घटना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल तो निशिकांत दुबे ने किया पलटवार, कहा-काश आपको मध्य प्रदेश का यूनियन कार्बाइड याद होता?

इस दौरान टीम के ख‍िलाड़ी गुरजंत सिंह ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन के ख‍िलाफ मैच में हम पूरी तरह मेंटली तैयार थे, क्योंकि वो मैच हमें हर हालत में जीतना ही था। ब्रॉन्ज जीतने की खुशी है, लेकिन अगर मेडल का रंग बदलते तो और अच्छा लगा। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय हॉकी टीम के ख‍िलाड़ी ध्यानचंद स्टेडियम के ल‍िए रवाना हुए।

पढ़ें :- IND vs NZ : तीसरे वनडे में कप्तान गिल काटेंगे इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, सीरीज डिसाइडर मैच में इनको मौका मिलना तय

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में इंडियन हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा था। जिसमें टीम इंडिया ने 4-2 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, ब्रांज मेडल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से मात दी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक खेलों में ब्रांज मेडल जीता। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में टीम ने ब्रांज मेडल जीता था।

पढ़ें :- चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन का शिलान्यास: चीफ जस्टिस ने जलाए दीप, सीएम योगी बोले-सशक्त न्यायपालिका, सशक्त लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...