Team India set the journey for the World Test Championship 2023 final like this, now the battle with Australia in the final
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship 2023 final) में लगातार दूसरी बार जगह बना ली है। कमाल की बात ये है कि भारत पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (World Test Championship final) में भी पहुंचा था, जहां उसे न्यूजीलैंड ने हराया था। अब दूसरी टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) के फाइनल में भारत पहुंचा है और इस बार न्यूजीलैंड की वजह से ही यह संभव हुआ है। अगर न्यूजीलैंड यह मैच हार जाता तो टीम इंडिया (Team India) का फाइनल में पहुंचना मुश्किल था।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया
भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 18 मैच खेले, इनमें 10 में जीत और 5 में हार मिली. जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे। टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 मैच में 11 जीत के साथ नंबर-1 पर रही। हर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 6-6 सीरीज़ खेलनी थीं, जिसमें 3 अपने घर में और 3 विदेश में थीं।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
– इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही
– न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 1-0 से हराया
– साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हारे
– श्रीलंका को 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया
– बांग्लादेश को 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज में 2-1 से आगे हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल
– ऑस्ट्रेलिया- 68.52 जीत प्रतिशत, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
– भारत- 60.29 जीत प्रतिशत, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
– साउथ अफ्रीका- 55.56 जीत प्रतिशत, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
– श्रीलंका- 48.48 जीत प्रतिशत, 5 जीत, 5 बार, 1 ड्रॉ
कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें– भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख– 7 से 11 जून, 2023
जगह– द ओवल, लंदन
रिजर्व डे– 12 जून