HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 24GB RAM वाले धांसू गेमिंग स्मार्टफोन का टीजर रिलीज, जानिए इसकी खासियत के बारे में

24GB RAM वाले धांसू गेमिंग स्मार्टफोन का टीजर रिलीज, जानिए इसकी खासियत के बारे में

Asus ROG Phone 8 : आसुस ने अपने आगामी गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 की लॉन्चिंग की तैयारी में है, जिसका कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टीजर जारी किया है। जिसके जरिये आसुस ने नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Asus ROG Phone 8 : आसुस ने अपने आगामी गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 8 की लॉन्चिंग की तैयारी में है, जिसका कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टीजर जारी किया है। जिसके जरिये आसुस ने नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की है।

पढ़ें :- DRDO Missile Testing : बालासोर के 10 गांव कराए गए खाली, लोग बोले- 300 रुपए मुआवजा काफी कम

बता दें कि आसुस ने अप्रैल 2023 में अपना ROG 7 गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इसके बाद Asus ROG Phone 8 अब कंपनी के इसी लाइनअप के नेक्स्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो आसुस ROG Phone 8 लाइनअप में दो नए मॉडल AI2401_A और AI2401_D डेवलप कर रही है।

आसुस की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, आगामी स्मार्टफोन (ROG Phone 8) लाइनअप में टोन-डाउन डिजाइन मिलेगी। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में एक्सटेंसिव ब्रांडिंग होगी। नए फोन में रेक्टेंगल डिजाइन में कैमरा सेटअप मिलेगा। कंपनी ROG Phone 8 स्मार्टफोन में रीडिजाइन इन हाऊस ट्रिपल कैमरा सेटअप देगी।

ROG Phone 8 स्मार्टफोन के दोनों मॉडल में कंपनी Qualcomm का लेटेस्ट स्नैपड्रैगल 8 जेन 3 चिपसेट देगा। माना जा रहा है कि आसुस ROG Phone 8 फोन के मॉडल नंबर AI2401_D में 24GB की रैम मिलेगी। रूमर्स है कि ROG Phone 8 लाइनअप में कंपनी यूएसबी टाइप सी पोर्ट दे सकती है। फिलहाल आसुस के इन फोन्स से जुड़ी और अधिक डिटेल्स जल्द सामने आएंगी।

पढ़ें :- HMD के पहले स्मार्टफोन की भारत में होने जा रही है धमाकेदार एंट्री; लॉन्च डेट आयी सामने
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...