1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP के घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा-नौकरी, रोजगार, युवा और किसान के लिए इसमें कुछ भी नहीं

BJP के घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा-नौकरी, रोजगार, युवा और किसान के लिए इसमें कुछ भी नहीं

भाजपा ने रविवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय से घोषणापत्र को जारी किया गया है। भाजपा के इस घोषणापत्र में कई वादे किए गए हैं। वहीं, अब इसको लेकर विपक्ष के नेताओं की तरफ से हमले शुरू हो गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय से घोषणापत्र को जारी किया गया है। भाजपा के इस घोषणापत्र में कई वादे किए गए हैं। वहीं, अब इसको लेकर विपक्ष के नेताओं की तरफ से हमले शुरू हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, इसमें नौकरी और रोजगार का जिक्र नहीं है और ना ही महंगाई का।

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तेजस्वी यादव का भाजपा पर निशाना, कहा-ये कोई मामूली घटना नहीं

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि, BJP के घोषणाप पत्र में कहीं भी नौकरी और रोजगार का ज़िक्र नहीं है। ना ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का ज़िक्र है। BJP के घोषणाप पत्र में देश के 𝟔𝟎 फ़ीसदी युवाओं, 𝟖𝟎% किसानों और देश के लगभग 𝟔 लाख 𝟒𝟎 हजार से अधिक गांवों के लिए कुछ भी नहीं है।

इसके साथ ही लिखा कि, पिछड़े और गरीब राज्यों के विकास एवं उत्थान के लिए भी इसमें कुछ नहीं है। जिन राज्यों से लोकसभा के सबसे अधिक सांसद आते है उन राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं है। ये अपने 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭𝐨 में नौकरी, रोजगार, युवा, किसान, जवान और गांव को पूर्णत: भूल गए है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...