1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता होगा दोगुना, PDS डीलर की मार्जिन मनी में भारी वृद्धि

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान- सरकार बनने पर पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता होगा दोगुना, PDS डीलर की मार्जिन मनी में भारी वृद्धि

Tejashwi Yadav's big announcement for Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान से पहले विपक्षी महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक के बाद एक बड़ी घोषनाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को तेजस्वी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आई, तो वह बिहार के पंचायती राज प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने कर देगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tejashwi Yadav’s big announcement for Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान से पहले विपक्षी महागठबंधन के सीएम फेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक के बाद एक बड़ी घोषनाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को तेजस्वी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आई, तो वह बिहार के पंचायती राज प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने कर देगी।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव को चुना गया नेता प्रतिपक्ष, महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से लगी मुहर

पटना में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार के पंचायती राज प्रतिनिधियों को पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वितरकों की प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में भारी वृद्धि की जाएगी।” पंचायती राज प्रणाली में शासन के तीन स्तर होते हैं – जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत। अध्यक्षों को ‘मुखिया’ (ग्राम पंचायत), ‘प्रमुख’ (पंचायत समिति), और ‘अध्यक्ष’ (जिला परिषद) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने यह भी कहा, “बिहार में अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो नाइयों, मिट्टी के बर्तन बनाने वालों और बढ़ईयों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।”

तेजस्वी ने भाजपा एनडीए पर साधा निशाना 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा, “चुनाव प्रचार शुरू हो गया है और बिहार बेसब्री से बदलाव का इंतज़ार कर रहा है। हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं। जनता मौजूदा दूरदर्शिताहीन और भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है… लोग भाजपा को समझ चुके हैं… बजट में भी उन्होंने बिहार का पैसा गुजरात में खर्च किया है।”

पढ़ें :- बिहार में हार बाद 'जयचंदों' की पहचान में जुटी आरजेडी, बड़ा एक्शन लेने की तैयारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...