1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आतंकी सद्दाम शेख के मंसूबे जान कांप उठेगी आत्मा, ATS आज कोर्ट में पेश कर मांगेगी रिमांड

आतंकी सद्दाम शेख के मंसूबे जान कांप उठेगी आत्मा, ATS आज कोर्ट में पेश कर मांगेगी रिमांड

यूपी ATS द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सद्दाम शेख (Terrorist Saddam Sheikh) के मंसूबे कितने खतरनाक थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लोगों को ट्रेलर से रौंद कर मारना चाहता था। इसके लिए उसने बंगलुरु की एक कंपनी में ट्रेलर चलाता था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी ATS द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सद्दाम शेख (Terrorist Saddam Sheikh) के मंसूबे कितने खतरनाक थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लोगों को ट्रेलर से रौंद कर मारना चाहता था। इसके लिए उसने बंगलुरु की एक कंपनी में ट्रेलर चलाता था। दरअसल, सद्दाम अमेरिका के मैनहट्टन में हुए एक हमले से प्रेरित था। इसके अलावा वह खुद का आतंकी संगठन भी तैयार कर रहा था। यह खुलासा उसने ATS की पूछताछ में किया है। जिसके बाद ATS गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।

पढ़ें :- लखनऊ लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने उतरे राजनाथ सिंह, दाखिल कर दिया नामांकन

यूपी ATS के मुताबिक संदिग्ध आतंकी सद्दाम शेख अमेरिका के मैनहट्टन में हुए एक हमले से प्रेरित था और वह ट्रेलर से रौंदकर लोगों को मारना चाहता था। इसके लिए उसने बंगलुरु की एक कंपनी में ट्रेलर चलाने की नौकरी की। वह खुद का आतंकी संगठन तैयार कर रहा था। सद्दाम ने आतंकी संगठन के झंडे का डिजाइन भी तैयार कर लिया था। उसने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन की ऑनलाइन शपथ भी ली थी। और खुलासे के लिए सद्दाम को कस्टडी रिमांड में लेने की अर्जी एटीएस ने दी है। एटीएस की अर्जी पर आज कोर्ट फैसला दे सकती है। बता दें कि पूछताछ के बाद एटीएस ने सद्दाम को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि यूपी ATS ने सद्दाम के साथ ही जम्मू के रिजवान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है ताकि और खुलासे हो सकें। ATS को शक है कि रिजवान किसी खास मकसद से यूपी आया था। अधिकारीयों को यह भी शक है कि रिजवान जम्मू कश्मीर के कई सक्रिय आतंकियों के संपर्क में था। वह यूपी में युवाओं को गुमराह कर आतंकी संगठन से जोड़ रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...