1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN Test World Record: रोहित-जायसवाल की धमाकेदार शुरुआत से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; भारत ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

IND vs BAN Test World Record: रोहित-जायसवाल की धमाकेदार शुरुआत से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड; भारत ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

Team India Fastest Test Fifty World Record: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेटने के बाद भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत जबरदस्त शुरू दिलाई। दोनों ने 18 गेंदों में 51 रन की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India Fastest Test Fifty World Record: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेटने के बाद भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत जबरदस्त शुरू दिलाई। दोनों ने 18 गेंदों में 51 रन की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, कानपुर टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 3 ओवर में 51 रन ठोक डाले। इस दौरान यशस्वी जयसवाल के बल्ले से 13 गेंदों में 30 रन निकले, जबकि रोहित शर्मा ने 6 गेंदों में 19 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे। इसके अलावा, रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने सबसे तेज 50 ज्यादा रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया है। दोनों के बीच 14.34 रन रेट से 23 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी हुई है।

पुरुषों टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाली टीमें

3 ओवर- भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024

4.2 ओवर – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

4.3 ओवर- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल, 1994

4.6 ओवर- इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002

5.2 ओवर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004

5.3 ओवर- भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008

5.3 ओवर- भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन रेट से पार्टनरशिप (50+ रन)

14.34 रन रेट: यशस्वी – रोहित बनाम बांग्ला कानपुर 2024 (23 गेंदों पर 55 रन)

11.86 रन रेट: स्टोक्स – डकेट बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2024 (44 गेंदों पर 87* रन)

11.55 रन रेट: वैगनर – बोल्ट बनाम इंग्लैंड लीड्स 2013 (27 गेंदों पर 52 रन)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...