1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Thaipusam in Singapore:तमिल समुदाय ने सिंगापुर में पूरे उल्लास और जोश के साथ मनाया ‘थाईपुसम’, होती है भगवान मुरुगन की पूजा

Thaipusam in Singapore:तमिल समुदाय ने सिंगापुर में पूरे उल्लास और जोश के साथ मनाया ‘थाईपुसम’, होती है भगवान मुरुगन की पूजा

दक्षिण भारत के तमिल समुदाय द्वारा 'थाईपुसम' उत्सव  मनाया जाता है। परदेश में बसे तमिल समुदाय के लोग भी पूरे जोश और उत्साह के साथ् इस त्योहार को मनाते है। 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Thaipusam in Singapore : दक्षिण भारत के तमिल समुदाय द्वारा ‘थाईपुसम’ उत्सव  मनाया जाता है। परदेश में बसे तमिल समुदाय के लोग भी पूरे जोश और उत्साह के साथ् इस त्योहार को मनाते है। सिंगापुर में तमिल समुदाय के लोगों ने कोविड की पाबंदियों के बाद 2 साल बाद इस बार रविवार को ‘थाईपुसम’ (Thaipusam) पका त्योहार मनाया। इस त्योहार में भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है जिन्हें शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

पढ़ें :- Adani Row : अदानी समूह का बड़ा ऐलान, 6500 करोड़ का कर्ज समय से पहले चुकाएगा, बताया रोडमैप

इस त्योहार में भक्त कई गतिविधियों में भाग लेते हैं जिनमें अपने सिर पर दूध से भरे पीतल के बर्तनों को संतुलित करना, मोर पंख और भाले से सजाए गए ‘कावड़ी’ नामक लकड़ी के ढांचे को ढोना शामिल है।

सिंगापुर (Singapore) के श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर में जनशक्ति मंत्री टैन सी लेंग सहित 35,000 से अधिक भक्त शामिल हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...