HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AKTU को 120 करोड़ का चूना लगाकर दुबई में ​फरारी काट रहे आरोपी बिल्डर को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

AKTU को 120 करोड़ का चूना लगाकर दुबई में ​फरारी काट रहे आरोपी बिल्डर को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के 120 करोड़ रुपये पार करने वाले गिरोह के प्रमुख गुर्गे बिल्डर मो. चांद उर्फ सनी जॉनसन (Mohd. Chand alias Sunny Johnson) को साइबर क्राइम थाने (Cyber ​​Crime Police Station)  की पुलिस ने बुधवार को शहर से गिरफ्तार किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के 120 करोड़ रुपये पार करने वाले गिरोह के प्रमुख गुर्गे बिल्डर मो. चांद उर्फ सनी जॉनसन (Mohd. Chand alias Sunny Johnson) को साइबर क्राइम थाने (Cyber ​​Crime Police Station)  की पुलिस ने बुधवार को शहर से गिरफ्तार किया। आरोपी वारदात के बाद से दुबई में रह रहा था। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। इससे पहले मामले में दस आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी ने यूपी पुलिसकर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ

साइबर क्राइम थाने (Cyber ​​Crime Police Station) के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव (Inspector Brijesh Kumar Yadav) ने बताया कि आरोपी चांद केशव नगर फैजुल्लागंज (Keshav Nagar Faizullahganj) स्थित एक अपार्टमेंट में रहता था। वह जेल में बंद गिरोह के गुर्गे राजेश बाबू के संपर्क में था। राजेश के जरिये ही वह अन्य साथियों से जुड़ा था। जब आरोपी अनुराग श्रीवास्तव बैंक (Anurag Shrivastava Bank) अफसर बनकर एकेटीयू (AKTU)  गया था तब चांद उसके साथ गया था, लेकिन विवि परिसर के बाहर ही रहा था। जब अनुराग विवि का फाइनेंस अफसर बनकर बैंक गया था तब भी चांद उसके साथ था। घटना के बाद उसको 50 लाख रुपये मिले थे।

पुणे से रवाना हुआ था दुबई

ठगी के बाद चांद ने एक एसयूवी खरीदी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि एसयूवी लेकर चांद पुणे एयरपोर्ट गया था। एसयूवी पार्किंग में खड़ी कर दी थी। वहीं से फ्लाइट पकड़कर दुबई चला गया था। पुलिस उस एसयूवी को पहले ही रिकवर कर चुकी है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के साथ एसयूवी की भी बरामदगी दिखाई है।

साजिश के पांच बड़े किरदार, एक अभी लंदन में
पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया है कि साजिश में पांच आरोपियों की मुख्य भूमिका रही। इसमें गुजरात का देवांश देसाई, राजेश बाबू, दिल्ली का मोसाय, चांद और अनुराग श्रीवास्तव हैं। देवांश लंदन में है। मोसाय का कोई सुराग नहीं लगा है। चांद ने बताया कि दुबई का उसका पूरा खर्च मोसाय ने ही उठाया है।

पढ़ें :- साइबर अपराधियों ने AKTU को लगाया 120 करोड़ रुपये का चूना, सात गिरफ्तार, 119 करोड़ बरामद

यह है पूरा मामला
एकेटीयू (AKTU)  की तरफ से बड़ी एफडी कराई जाती हैं। जून 2024 में इसकी प्रक्रिया होनी थी। यूनियन बैंक का मैनेजर बनकर अनुराग श्रीवास्तव नाम का शातिर विवि की एफडी प्रक्रिया में शामिल हुआ था। अनुराग ने ही विवि का फाइनेंस ऑफिसर बनकर बैंक से एफडी संबंधी दस्तावेज तैयार किए थे और एकेटीयू (AKTU)  के नाम से फर्जी खाता खुलवाया था। पांच जून को एफडी की 120 करोड़ की रकम खाते में आई थी। वहां से फाइनेंस ऑफिसर बनकर अनुराग ने एकेटीयू (AKTU)  के फर्जी खाते में ये रकम ट्रांसफर करवा ली थी। इसमें से 100 करोड़ रुपये गुजरात के श्री श्रद्धा ट्रस्ट में ट्रांसफर किए गए थे। मामले में 18 जून को साइबर क्राइम थाने (Cyber ​​Crime Police Station)  की टीम ने गिरीश चंद्रा, शैलेश रघुवंशी, जोशी देवेंद्र प्रसाद, केके त्रिपाठी, दस्तगीर आलम, उदय पटेल और राजेश बाबू कोे गिरफ्तार किया था। इसके बाद अनुराग श्रीवास्तव व अजय पटेल को भी दबोच लिया गया था।

पर्दाफाश हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...