ग्रामीण क्षेत्र बगोदरा में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच लोगों का शव कमरे में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया में पुलिस जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रही। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) आने के बाद सही कारण पता चल सकेगा। मरने वालों पति-पत्नी और उनके तीन नाबालिग बच्चे हैं।
अहमदाबाद। ग्रामीण क्षेत्र बगोदरा में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच लोगों का शव कमरे में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया में पुलिस जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रही। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) आने के बाद सही कारण पता चल सकेगा। मरने वालों पति-पत्नी और उनके तीन नाबालिग बच्चे हैं।
अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र के बगोदरा निवासी 32 वर्षीय ओम प्रकाश जाट (Om Prakash Jat)ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। घर में उनकी पत्नी 26 वर्षीय सोनल और तीन नाबालिग बच्चे 11 वर्षीय करीना, 8 वर्षीय मयूर और 5 वर्षीय राजकुमारी थी। सभी किराए के मकान में रहते थे। शनिवार और रविवार रात दो बजे पांचों को मकान मालिक ने बेहोश हालत मेंं कमरा में पड़ा देखा। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देकर पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भिजवाया। पुलिस ने मकान मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ की लेकिन किसी को मौत का कारण नहीं पता चला। पुलिस मृतकों के परिजनोंं को सूचना दी है। जो किसी और शहर में रहते है। अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (Ahmedabad Rural Superintendent of Police ) ने बताया कि यह घटना बागोदरा गांव (Bagodara Village) में हुई और पुलिस को इसकी सूचना देर रात करीब दो बजे मिली। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि इस कदम के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
ओम प्रकाश रिक्शा चलाकर पालता था परिवार
अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों ने बगोदरा स्थित अपने किराए के मकान में जहर खाकर जान दे दी। ये शख्स ऑटो-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था और परिवार की ओर से उठाए गए इस कदम के पीछे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
रिपोर्ट : सतीश सिंह