1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई का देश को है इंतजार : मायावती

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाजपा के मंत्री के खिलाफ कार्रवाई का देश को है इंतजार : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कहा कि पहलगाम आतंकी  घटना (Pahalgam Terror Incident) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों के विरुद्ध सेना के आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद देर रात एफआईआर (FIR) दर्ज होना उचित है, लेकिन भाजपा (BJP) की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कहा कि पहलगाम आतंकी  घटना (Pahalgam Terror Incident) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों के विरुद्ध सेना के आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद देर रात एफआईआर (FIR) दर्ज होना उचित है, लेकिन भाजपा (BJP) की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा है।

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि देश में सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कोर्ट से पहले, राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी है। इसके अभाव में अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा, जो जन व देशहित में सही नहीं है।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

बता दें कि इसके पहले मायावती (Mayawati) ने बुधवार को दिए गए बयान में कहा था कि पहले विदेश सचिव, फिर सेना की अफसर के प्रति असभ्य टिप्पणी, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता से बने अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है। सरकार मंत्री पर कड़ी कार्रवाई करे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...