बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुलाकात की। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
लखनऊ। बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुलाकात की। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष… pic.twitter.com/gXMvLfcP0D
पढ़ें :- माघमेला में साधु-संतों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य, अगर यूपी के गृह सचिव किसी के निर्देश पर मनमानी कर रहे हैं तो ये है बहुत गलत: अखिलेश यादव
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
बता दें कि, बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स तैनात की गई है।