HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा…बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मिलने के बाद बोले सीएम योगी

दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा…बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मिलने के बाद बोले सीएम योगी

बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुलाकात की। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुलाकात की। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि, बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स तैनात की गई है।

 

पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...