New Head Coach of Team India: टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त है और टूर्नामेंट के लीग स्टेज में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अहम भूमिका रही है। हालांकि, द्रविड़ का कार्यकाल टूर्नामेंट के साथ ही खत्म हो जाएगा। जिसके बाद टीम के नए हेड कोच के आधिकारिक ऐलान की उम्मीद है। नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम की चर्चा है।
New Head Coach of Team India: टीम इंडिया इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त है और टूर्नामेंट के लीग स्टेज में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अहम भूमिका रही है। हालांकि, द्रविड़ का कार्यकाल टूर्नामेंट के साथ ही खत्म हो जाएगा। जिसके बाद टीम के नए हेड कोच के आधिकारिक ऐलान की उम्मीद है। नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम की चर्चा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के नए हेड कोच (New Head Coach) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच डील पक्की हो चुकी है। गुरुवार को यह बात कंफर्म गयी है। अब आधिकारिक एलान का इंतजार है। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद बीसीसीआई नए हेड कोच ने नाम का खुलासा कर देगा। हालांकि, गंभीर के साथ सपोर्ट स्टाफ में कौन लोग रहेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वह अपने सपोर्ट स्टाफ का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा टीम में भी बदलाव की प्रबल संभावना है।
बता दें कि गौतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले कप्तान रहते हुए गंभीर कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बना चुके थे। वहीं, लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम उनके मेंटरशिप में अपने पहले दो सीजन (2022 व 2023) के दौरान प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी। ऐसे में गंभीर के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए नए हेड कोच के रूप में उनका नाम सबसे आगे है।