HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी, उत्तराखंड ही नहीं कई और राज्यों में फैला है इन सट्टेबाजों का साम्राज्य, कोड वर्ड के जरिए करते हैं काम

यूपी, उत्तराखंड ही नहीं कई और राज्यों में फैला है इन सट्टेबाजों का साम्राज्य, कोड वर्ड के जरिए करते हैं काम

त्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बैठे सट्टेबाजों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। सट्टेबाजी के जाल में लोगों को फंसाकर कुछ सालों में करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले सट्टेबाजों का पर्दाफाश की टीम लगातार खुलासा कर रही है। अब इस कड़ी में कुछ और सट्टेबाजों की जानकारी पर्दाफाश आप भी को बताने जा रही है, जो यूपी, गोवा, मुंबई, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में अपना साम्राज्य बना लिए हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बैठे सट्टेबाजों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। सट्टेबाजी के जाल में लोगों को फंसाकर कुछ सालों में करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले सट्टेबाजों का पर्दाफाश की टीम लगातार खुलासा कर रही है। अब इस कड़ी में कुछ और सट्टेबाजों की जानकारी पर्दाफाश आप भी को बताने जा रही है, जो यूपी, गोवा, मुंबई, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में अपना साम्राज्य बना लिए हैं। सूत्रों की माने तो इसमें से कई सट्टेबाजों ने लोगों के घर, जमीन और दुकानों पर भी कब्जा किया हुआ है।

पढ़ें :- यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि कुंदरकी की जनता की है...शपथ ग्रहण के बाद बोले ठाकुर रामवीर सिंह

आज हम जिन सट्टेबाजों का खुलासा करने जा रहे हैं, उसमें कौशल कपूर, शम्मी सहगल, विक्रांत उर्फ यशू, अजाज खान उर्फ शान खान, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनी के नाम शामिल हैं। ये सट्टेबाज महज कुछ वर्षों में ही यूपी, मुंबई, उत्तराखंड, गोवा समेत अन्य जगहों पर करोड़ों की संपत्ति सट्टेबाजी के धन पर अर्जित की है। दरअसल, इन सट्टेबाजों के बारे में अब इसलिए चर्चाएं हो रहीं हैं कि, बीते दिनों अभिषेक रस्तोगी उर्फ विक्की साहू के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर कई सट्टेबाजों का गिरफ्तार किया था। हालांकि, विक्की साहू वहां से भाग निकाला था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य सट्टेबाजों के बारे में जानकारी सामने आने लगी है।

रियल स्टेट, ब्याज,बैंक्वेट हॉल्स में राजू सरीन लगवाता है रुपये
इन सट्टेबाजों के अवैध धन को यूपी, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में लगवाने का काम राजू सरीन करता है। सूत्रों की माने तो पर्दे के पीछे से ये रियल स्टेट, ब्याज, बैंक्वेट हॉल्स समेत अन्य जगहों पर लगाता है। इसके जरिए ये मोटा मूनाफा भी कामाता है। हालांकि, ये खुद की छवि को सफेदपोश की तरफ रखता है, जिसके कारण कोई इस पर शक न करे। सूत्र ये भी बतातें हैं कि, स्वंयवर वैंक्केट हॉल के ग्रुप में भी ये सभी जुड़े हुए हैं और कोड़ वर्ड के जरिए अपने काम को अवैध काम को अंजाम देते हैं।

मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में है इनका बड़ा सिंडिकेट
सूत्रों की माने तो इन सट्टेबाजों की लिस्ट में कमलदीप टंडन, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू, मुकुल गोटेवाला, बब्लू सैनी, बाबू सुनेह, विक्की साहू ऊर्फ अभिषेक रस्तोगी, विक्की खन्ना, सन्नी सेठी और मनीष अग्रवाल उर्फ मोना समेत कई और के नाम भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो ये लंबे समय से सट्टेबाजी के काम में जुटे हुए हैं। सट्टेबाजी के दम पर इन्होंने करोड़ों की संपत्ति को अर्जित किया है। सूत्र बताते हैं कि, इन सभी का सरगना सचिन पहाड़ी (कान्हा ज्वैलर्स) है, जो 20 साल पहले ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचने का काम करता था। आज ये हजारों करोड़ का मालिक बन बैठा है। अपने गिरोह के सट्टेबाजों का रुपया इसने रियल स्टेट, बेनामी संपत्ति समेत कई अन्य जगहों पर लगाया है।

दुकान और घरों पर कर लिए कब्जे
सूत्रों की माने तो इसमें कई ऐसे सट्टेबाज हैं जो कभी ठेला और गैस सिलेंडर का काम करते थे। सट्टेबाजी के जरिए अब ये करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं। अपने लोगों की मदद से ये लोगों को जाल में फंसाकर सट्टेबाजी में रुपये लगवाते हैं, जिसके बाद उनके घर और दुकानों तक को सट्टेबाजी में जीतकर उस पर कब्जा जमा लेते हैं।

पढ़ें :- ‘छुट्टा पशुओं’ की समस्या पर बोले अखिलेश यादव-सीएम योगी इस विषय पर घोर निद्रा से जागेंगे और आवंटित अरबों के बजट का हिसाब लेंगे

कुछ दिनों से फीका पड़ा इनका काम
हालांकि, अब इन सट्टेबाजों का धंधा फीका पड़ेगा। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मुरादाबाद के कप्तान सतपाल अंतिल के वहां पर एसएसपी बनना है। दरअसल, सतपाल अंतिल की गिनती बेहद ही सख्त अफसरों में की जाती है। इसकी भनक इन सट्टेबाजों को लग चुकी है। सूत्रों की माने तो जल्द ही इन सट्टेबाजों को चिन्हित कर इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही अवैध तरीके से कमाई कई संपत्ति को जब्त भी किया जा सकता है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...