1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Funny Dance: दुल्हन को देखते ही दीवाना हुआ दूल्हा, करने लगा अजीबोगरीब डांस दुल्हन हुई दंग

Funny Dance: दुल्हन को देखते ही दीवाना हुआ दूल्हा, करने लगा अजीबोगरीब डांस दुल्हन हुई दंग

पनी शादी को लेकर हर कोई बहुत उत्सुक होता है, इसलिए लोग अपने लुक, एंट्री से लेकर अपने डांस तक को सबसे खास बनाने की कोशिश करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा स्टेज पर बॉलीवुड फिल्म 'ज़रा हटके ज़रा बचके' के गाने 'तेरे वास्ते फलक पे मैं चांद लाऊंगा' पर डांस करता नजर रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Groom Dance Viral Video: अपनी शादी को लेकर हर कोई बहुत उत्सुक होता है, इसलिए लोग अपने लुक, एंट्री से लेकर अपने डांस तक को सबसे खास बनाने की कोशिश करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा स्टेज पर बॉलीवुड फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते फलक पे मैं चांद लाऊंगा’ पर डांस करता नजर रहा है। वहीं दुल्हन सोफे पर बैठे दूल्हे के इस डांस का आनंद ले रही है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

स्टेज पर नाचते दूल्हे के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। इधर स्टेज के नीचे खड़े लोग दूल्हे के डांस को देख उस पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। वीडियो में दूल्हे ने अपने डांस के दौरान एक से बढ़कर एक डांस मूव्स दिखाएं। यहां तक कि दूल्हे ने गाने पर विक्की कौशल के डांस स्टेप्स को पूरी तरह से कॉपी भी किया है। स्टेज पर डांस करते दूल्हे के इस वीडियो पर यूजर्स खूब चटकारे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘लगता है भाई को किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया है’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अच्छा है मेरी शादी भले टाइम पर हो गई क्योंकि तब ये सब पागलपन शादियों में नहीं होते थे’। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट @LalitaRawat_07 पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...