कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय का स्थापना दिवस का आयोजन गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्जवलन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव रहे।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हरिशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी संघर्ष न करने की आदत है।
लखनऊ। कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय का स्थापना दिवस का आयोजन गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्जवलन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हरिशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी संघर्ष न करने की आदत है। हम नौकरी करके संतुष्ट हो जाना चाहते हैं। हमेें अपने अंदर सिर्फ अपने को देखने की आदत छोड़नी होगी। इसी आदत के चलते हमने अपने गौरवशाली अतीत को भुला दिया जिसका परिणाम है कि आज आईएएस, आईपीएस या न्यायिक क्षेत्र में कायस्थों की संख्या घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि हम नौकरी करके विदेश जाकर खुश हो जाते हैं कि हमारे परिवार का सदस्य विदेश में है, लेकिन उससे आपके समाज को क्या मिला, यह विचारणीय प्रश्न है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम संख्या बल में अन्य कई जातियों से अधिक हैं, लेकिन कम वालों को प्रतिनिधित्व मिल गया हमें कोई नहीं छूना चाहता क्योंकि हम अपने को संगठित नहीं कर पाये। इसी के चलते हम पीछे होते जा रहे है। हरिश्चंद्ग ने कहा कि पहली विधानसभा में 59 कायस्थ विधायक उत्तर प्रदेश से ही चुनकर आये थ्ो आज संख्या नगण्य हो गयी है। कौन जिम्मेदार है, केवल संगठन से नहीं होगा। हमें अपनी ताकत दिखानी होगी। उन्होंने अहम बात कहते हुए कहा कि हमें चाहे दलित हों या फिर पिछड़ा वर्ग सभी के साथ जुड़ने की भी आदत डालनी होगी तभी हम किसी दल की सोशल इंजीनियरिंग में फिट होंगे और सदन तक पहुंचेंगे।
हम राजनीतिक दलों से मांगे अपनी हिस्सेदारी तभी होगा भला : न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना
जबकि मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि हमें अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए बहुत चिंतन-मनन करना होगा और हम छोटी-छोटी मदद करके आगे बढ़ा सकते हैं। हमेशा हर एक को बड़ी मदद की जरूरत नहीं होती। हम अपने घरों के आसपास के कायस्थ परिवारों को देखें किसी की आर्थिक मदद, शारीरिक मदद, सामाजिक मदद किसी भी तरह से उसको आगे बढ़ा सकें, तो भी समाज आगे बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि आज कोई समाज का व्यक्ति जो उच्च पद पर है वह भी अपने की मदद नहीं करता क्योंकि उसे डर लगता है कि उसके पीछे कोई खड़ा नहीं है, यही कमजोरी हमारे समाज को पीछे कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज को एकत्र और संगठित होकर अपनी ताकत दिखाकर अपनी हिस्सेदारी जहां भी हैं मांगने की जरूरत है। हम जिस भी सियासी दल से जुड़े हैं वहां अपनी हिस्सेदारी मांगनी होगी, तभी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।
हमें आरक्षण नहीं सम्मान चाहिए, कायस्थ समाज 3 दिसंबर को करेगा महारैली : दिनेश खरे
इस अवसर पर कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे ने सात प्रस्तावों को पढ़ा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । प्रस्ताव में कहा गया कि उत्तरप्रदेश के कायस्थों ने कभी पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग नहीं की तो फिर क्यों ओबीसी में शामिल करके आरक्षण का लोभ दिया जा रहा है। कायस्थ समाज गौरान्वित है उसे उसका सही सम्मान मिले न कि ओबीसी में शामिल किया जाये। गोरखपुर की भांति प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी से सर्वे करा कर चित्रगुप्त मंदिरों का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कराया जाये।
कायस्थ समाज की समस्याओं व उनके निराकरण हेतु अन्य जातियों की भांति उनकी भी एकेडमी (कायस्थ एकेडमी) बनायी जाये। कायस्थ समाज को उनके पुराने गौरव को फिर से नया कलेवर देने के लिए कायस्थ समाज से जुड़े सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी। प्रत्येक एक हजार कायस्थ घरों पर एक पांच सदस्यीय समिति बनायी जायेगी जिसमें सभी संगठनों के लोग शामिल होंगे।
इसकी रिपोर्ट पर कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई करेगी और सभी समस्याओं का निराकरण करेगी। यूपी के 15 जनपदों में कायस्थ समाज की संख्या 5 से 15 फीसद के मध्य है जो किसी भी प्रत्याशी को जिताने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। इस बात का सभी सियासी दलों को ध्यान रखना चाहिए। सभी दलों से मांग है कि विधानसभा, राज्यसभा, लोकसभा, में उनकी संख्याबल के लिहाज से सीटें आरक्षित की जायें। कायस्थ समाज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर लखनऊ में एक महारैली आयोजित करेगा।
कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय ने इस मौके पर विभिन्न वर्गो से जुडी शख्सियतों को सम्मानित भी किया। अध्यात्म के क्षेत्र में बलदाऊ श्रीवास्तव, चिकित्सा में डा. दीपक श्रीवास्तव, पत्रकारिता में राजेश श्रीवास्तव, समाज सेवा में दिलीप यशवर्धन, मनीष हिदवी, न्यायिक में न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना व आकाशवाणी से जुड़ी मीनू खरे को सम्मानित किया गया।