HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, फेमस अभिनेता और निर्देशक का 58 की उम्र में निधन

इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, फेमस अभिनेता और निर्देशक का 58 की उम्र में निधन

तमिल फिल्म निर्देशक और अभिनेता एसएस स्टेनली का चेन्नई में 15 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 58 वर्ष के थे। दिग्गज अभिनेता के मौत की खबर सामने आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। उनके मौत की खबर के बाद शुभचिंतकों और फिल्म प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

SS Stanley dies: तमिल फिल्म निर्देशक और अभिनेता एसएस स्टेनली का चेन्नई में 15 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया है। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे 58 वर्ष के थे। दिग्गज अभिनेता के मौत की खबर सामने आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

पढ़ें :- AR Rahman को कोर्ट ने भेजा नोटिस, लगा धुन चोरी का आरोप

उनके मौत की खबर के बाद शुभचिंतकों और फिल्म प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ‘रावणन’, ‘अंदावन कट्टलाई’, थलपति विजय की ‘सरकार’ और विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री अपनी दमदार एक्टिंग और किरदार के लिए जाने जाते थे।

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘निर्देशक-अभिनेता एसएस स्टेनली का निधन हो गया है। अप्रैल माधाथिल मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक थी।’ जबकि दूसरे ने पोस्ट किया, ‘अप्रैल माधाथिल, पुधुकोट्टायिलिरुंधु सरवनन, मर्करी पूकल के निर्देशक #एसएसस्टेनली का निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ डीटी नेक्स्ट के अनुसार, एसएस स्टेनली का अंतिम संस्कार आज शाम वलसरवक्कम विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।

एसएस स्टेनली ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत जाने-माने फिल्मकार महेंद्रन और शशि के साथ की थी। एक दशक से ज्यादा समय तक सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने के बाद, उन्होंने 2002 में ‘अप्रैल माधाथिल’ के साथ निर्देशन की शुरुआत की। श्रीकांत और स्नेहा की यह कैंपस रोमांस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 2004 में धनुष अभिनीत ‘पुधुकोट्टईयिलिरुंधु सरवनन’ फिल्म बनाई। हालांकि, फिल्म सेमी हिट रही।

 

पढ़ें :- Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस तानिया चटर्जी ने कैमरे के सामने उतारी जैकेट, बोल्ड अंदाज देख यूजर्स के उड़े होश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...