1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: ‘इंटरनेट गलत लोगों के हाथ में चला गया है! महिला के खाने का तरीका देख हो जाएँगे हैरान

Viral video: ‘इंटरनेट गलत लोगों के हाथ में चला गया है! महिला के खाने का तरीका देख हो जाएँगे हैरान

आज कल सोशल मीडिया पर लोग पॉपुलेरिटी पाने के लिए कुछ भी  करने को तैयार  हैं। सैयारा की तरह सोशल मीडिया का भी लोगों में नशा दिख रहा है।  यहाँ फेम पाने के लिए लोग ना  अपनी जान  की परवाह नही करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है इस वीडियों में आइए जानते हैं की क्या है । इस वायरल वीडियों में नज़र आ रहा कि एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई है।सामने एक थाली है जिसमें बहुत सारे गुलाब जामुन हैं और सभी बड़े आकार के हैं। इसके बाद वो महिला एक साथ तीन गुलाब जामुन को उठाती है और उसके बाद वो एक साथ तीनों गुलाब जामुन को खाने लगती है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

आज कल सोशल मीडिया पर लोग पॉपुलेरिटी पाने के लिए कुछ भी  करने को तैयार  हैं। सैयारा की तरह सोशल मीडिया का भी लोगों में नशा दिख रहा है।  यहाँ फेम पाने के लिए लोग ना  अपनी जान  की परवाह नही करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है इस वीडियों में आइए जानते हैं की क्या है

पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...

वायरल वीडियो में क्या दिखा

इस वायरल वीडियों में नज़र आ रहा कि एक महिला कुर्सी पर बैठी हुई है। सामने एक थाली है जिसमें बहुत सारे गुलाब जामुन हैं और सभी बड़े आकार के हैं। इसके बाद वो महिला एक साथ तीन गुलाब जामुन को उठाती है और उसके बाद वो एक साथ तीनों गुलाब जामुन को खाने लगती है। महिला फेम पाने के लिए ऐसा  काम करने की कोशिश करती है जो संभव नहीं है और यह चीज वीडियो में दिखता है। वो जबरदस्ती गुलाब जामुन को अपने मुंह में ऐसे भरने लगती है जैसे किसी बोरी में लोग सामान को जबरन भरते हैं। इसके साथ ही महिला को अपने जान की जरा सा भी परवाह नही है की इतना मीठा खाने उसकी तबीयत भी बिगड़ सकती है।

यहाँ देखने वीडियो

महिला के इस वीडियों को एक्स पर  एक्स प्लेटफॉर्म पर @imnatasha09  के आईडी से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही  कैप्शन दिया है, ‘इंटरनेट गलत लोगों के हाथ में चला गया है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गुलाब जामुन भी सोच रहा होगा कि कहां फंस गया। दूसरे यूजर ने लिखा- हमें बक्श दो हे महादानव। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या क्या करते हैं लोग। चौथे यूजर ने लिखा- देखने पर उल्टी आ रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बेचारी को बहुत दिनों के बाद मिला है।

 

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...